Move to Jagran APP

David Warner: घायल हुए पर ठोक दिया 100वें टेस्ट पर दोहरा शतक,बने ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

David Warner ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्बेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट पर करियर की सबसे बेस्ट पारी खेली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्होंने 200 रन बनाए और 100वें टेस्ट में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।

By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Tue, 27 Dec 2022 11:58 AM (IST)
Hero Image
AUS vs SA: डेविड वॉर्नर का दोहरा शतक (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया। हालांकि, 200 रन बनाने के बाद उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ कर बाहर जाना पड़ा, लेकिन तब वह अपनी इस पारी को यादगार बना चुके थे। उन्होंने 254 गेंद पर 200 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए।

जो रूट के बाद दूसरे बल्लेबाज बने

अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले वह वर्ल्ड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था। उन्होंने 2021 में भारत के खिलाफ यह पारी खेली थी। यह तीसरा मौका है जब वॉर्नर ने 200 या उससे अधिक रन की पारी है।

इससे पहले उन्होंने खेल के दूसरे दिन 32 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले उन्होंने 144 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की और 100वें टेस्ट पर ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने।  वह यहीं नहीं रुके और लगातार रन बनाते चले गए। 200 रन मारने के बाद उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा, लेकिन तब उन्होंने अपनी पारी से ऑस्ट्रेलिया को इस टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।

देखें- 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले धाकड़ बल्लेबाज

वॉर्नर के इस दोहरे शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है। साउथ अफ्रीका की पहली पारी के 189 रन के जवाब में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 170 रन की बढ़त ले ली है।

यह भी पढ़ें- David Warner: एक ही मैच में वॉर्नर ने तोड़ डाले कई रिकॉर्ड, सचिन और कोहली की भी कर ली बराबरी