Move to Jagran APP

David Warner ने रचा इतिहास, T20I, टेस्ट और वनडे के 100वें मैच में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

दरअसल डेविड वॉर्नर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 100वां टी20 I मैच खेल रहे थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 36 गेंद पर 194.44 के स्ट्राइक रेट से एक छक्के और 12 चौकों की मदद से 70 रन बनाए। वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट वनडे और टी20 में 50 प्लस का स्कोर करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। सभी प्रारूप में 100 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 09 Feb 2024 06:11 PM (IST)
Hero Image
डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रचा इतिहास। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्टार ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शुक्रवार, 9 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया कीर्तिमान बना डाला। होबार्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20I के दौरान अर्धशतक बनाते ही डेविड वॉर्नर ने इतिहास रच दिया।

दरअसल, डेविड वॉर्नर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 100वां टी20 I मैच खेल रहे थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 36 गेंद पर 194.44 के स्ट्राइक रेट से एक छक्के और 12 चौकों की मदद से 70 रन बनाए। वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट, वनडे और टी20 में 50 प्लस का स्कोर करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपने 100वें टी20I में पहले विकेट के लिए जोश इंगलिस के साथ 93 रन की साझेदारी भी की।

100वें टेस्ट में जड़ा था दोहरा शतक

डेविड वॉर्नर ने अपना 100वां टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस दौरान वॉर्नर ने 255 गेंद पर 200 रन की पारी खेली थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर डेविड वॉर्नर ने अपने दोहरे शतक की पारी के दौरान दो छक्के और 16 चौके जमाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह मैच पारी और 182 रनों से जीता था।

यह भी पढ़ें- 'मेरा बेटा बहू का गुलाम...' Jadeja के पिता का चौंकाने वाला खुलासा, अपने और बेटे-बहू के साथ रिश्तों पर कही बड़ी बात

भारत के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी

वॉर्नर ने अपना 100वां वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच 2017 में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेला था। इस दौरान डेविड वॉर्नर ने 124 रन तूफानी पारी खेली थी। वॉर्नर ने चार छक्के और 12 चौके जड़े थे। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 21 रन से जीत लिया था।

इस मामले में तीसरे बल्लेबाज

इस तरह डेविड वॉर्नर प्रत्येक प्रारूप में अपने 100वें मैच में 50 से अधिक स्कोर दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और भारत के विराट कोहली के बाद सभी प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें- 'सूर्यकुमार नहीं यह...' केविन पीटरसन ने इस बल्लेबाज को बताया टी20 का बॉस, फैंस ने लगा दी क्लास