AUS vs WI: David Warner ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कर डाला बड़ा कारनामा, केवल 2 ही क्रिकेटर पहले कर पाएं हैं ऐसा
ऑस्ट्रेलियाई टीम के अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में उतरते ही इतिहास रच दिया। डेविड वॉर्नर दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने तीनों प्रारूपों (टेस्ट वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में 100 या ज्यादा मैच खेले हैं। डेविड वॉर्नर ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ पहले मैच में 70 रन की शानदार पारी खेली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में उतरते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। डेविड वॉर्नर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 या ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने।
भारत के विराट कोहली और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर दुनिया के अन्य दो खिलाड़ी हैं, जो इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं। टेलर ने 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वहीं, विराट कोहली अब तक 113 टेस्ट, 292 वनडे और 117 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
डेविड वॉर्नर अब केवल टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सक्रिय हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला। वो 161 वनडे और 112 टेस्ट में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 37 साल के वॉर्नर इस साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Aaron Finch ने चुनी T20 World Cup 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग 11, इस दिग्गज को बाहर करके चौंकाया
वॉर्नर ने खेली तूफानी पारी
डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में उम्दा पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 36 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए। वॉर्नर ने ओपनर जोश इंग्लिस (39) के साथ पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। वॉर्नर की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 213 रन बनाए।वॉर्नर ऐसे पहले खिलाड़ी
डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। वॉर्नर दुनिया के पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट, 100वें वनडे और 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 50 या ज्यादा रन बनाए।यह भी पढ़ें: 246 का स्ट्राइक रेट, दनादन छक्कों की बारिश; सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर ने मचाई तबाही और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया