Deepti Sharma ने T20I क्रिकेट में किया वो कारनामा, जो जसप्रीत बुमराह या युजवेंद्र चहल भी नहीं कर सके
Deepti Sharma 100 T20I wickets भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया। दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 या ज्यादा विकेट लेने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनीं।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Wed, 15 Feb 2023 09:53 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बुधवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया। दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो कारनामा किया, जो स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज भी नहीं कर सके हैं।
केप टाउन में खेले गए मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने अहम समय पर विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 118/6 के स्कोर पर रोकने में मदद की। मैच में दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए और पूनम यादव को पीछे छोड़कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी। तब उनके 99 विकेट हुए थे।
दीप्ति शर्मा का शतक
दीप्ति शर्मा ने इसके बाद एक और विकेट लिया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 शिकार पूरे किए। दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 या ज्यादा विकेट लेने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनीं। भारतीय महिला खिलाड़ियों की बात करें तो दीप्ति के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूनम यादव 98 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।🚨Milestone Alert 🚨
A special TON for @Deepti_Sharma06 as she becomes #TeamIndia's leading wicket-taker in T20Is (in women's cricket) 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/rm4GUZIzSX #T20WorldCup | #INDvWI pic.twitter.com/7GDz93fgEH
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 15, 2023
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-5 महिलाएं
- दीप्ति शर्मा - 100 विकेट (87 पारी)
- पूनम यादव - 98 विकेट (72 पारी)
- राधा यादव - 67 विकेट (62 पारी)
- राजेश्वरी गायकवाड़ - 58 विकेट (51 पारी)
- झूलन गोस्वामी - 56 विकेट (67 पारी)
वहीं भारतीय पुरुषों की बात करें तो युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चहल ने 91 शिकार किए। भुवनेश्वर कुमार 90 विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। रविचंद्र अश्विन और जसप्रीत बुमराह 72 व 70 विकेट के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं। हार्दिक पांड्या 69 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर जमे हुए हैं।