SA vs Ind: तीसरे T20 में Team India के साथ हुआ भेदभाव! क्यों SKY एंड कंपनी को नहीं मिला DRS रिव्यू सिस्टम?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20I मैच खेला गया। ऐसे में भारत की बॉलिंग के दौरान मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्राइक पर मिलर थे और जडेजा ने गेंद डाली थी। टेक्निकल खराबी के कारण डीआरएस काम नहीं कर रहा था और भारत रिव्यू नहीं ले सका।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Fri, 15 Dec 2023 11:09 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। David Miller David Miller DRS in Ind vs SA 3rd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20I मैच खेला गया। ऐसे में भारत की बॉलिंग के दौरान मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर बहस छिड़ी हुई है।
मिलर की किस्मत-
जी हां दरअसल दक्षिण अफ्रीका की पारी के 8 ओवर में जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और टीम के 4 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में डेविड मिलर और डोनोवन फरेरा क्रीज पर मौजूद थे। ऐसे में अब ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्राइक पर मिलर थे और जडेजा ने गेंद डाली थी।
डीआरएस नहीं कर रहा था काम-
ऐसे में मिलर के बैट से साफ एज था, लेकिन टेक्निकल खराबी के कारण डीआरएस काम नहीं कर रहा है। ऐसे में भारत रिव्यू नहीं ले सका, जिसके कारण आउट बल्लेबाज पर कोई एक्शन नहीं लिया जा सका। विकेटकीपर जितेश शर्मा के अनुसार भी मिलर के बल्ले से गेंद को बाहरी किनारा लगा था और वह आउट थे। ऐसे में इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।ये भी पढ़ें:- SA के खिलाफ दूसरे टी20I में Team India पर भारी पड़ी ये गलती! Sunil Gavaskar ने किया खुलासा
There was an edge from David Miller's bat, but DRS is currently unavailable so it was not out. pic.twitter.com/isB3Wu3D0j
— Aadarsh (@AadarshParab) December 14, 2023
मैच का हाल-
अगर मैच की बात करें तो भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर द. अफ्रीका के सामने जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य रखा था। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक और कप्तान सूर्यकुमार ने तूफानी शतक ठोका।