Move to Jagran APP

ENG vs NZ: वर्ल्ड कप के 4658 वनडे मुकाबलों में जो किसी टीम ने नहीं किया वो न्यूजीलैंड ने कर दिखाया

आईसीसी वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 282 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड ने एक विकेट खोकर 36.2 ओवर में 283 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज 280 प्लस का लक्ष्य हासिल करने वाली पहली टीम बनी।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 05 Oct 2023 10:00 PM (IST)
Hero Image
इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद कॉनवे और रचिन रविंद्र। फोटो- एपी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Eng vs NZ World Cup Record: आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) के उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने ऐतिहासिक साझेदारी करते हुए कीवी टीम ने अंग्रेजों को एक तरफा मुकाबले में मात दी। वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड ऐसी पहली टीम बन गई जिसने 280 प्लस का स्कोर 40 ओवर के पहले चेज कर लिया।

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरते-पड़ते 282 रन का स्कोर बनाया। इसमें जो रूट के 77 रन और कप्तान जोस बटलर ने 43 रन का योगदान दिया।

2019 वर्ल्ड कप का लिया बदला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ओवर 10 रन बनाए। वहीं, दूसरे ओवर में बिना खाता खोले विल यांग पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने मिलकर ना सिर्फ 273 रन की नाबाद साझेदारी की बल्कि टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाते हुए 2019 वर्ल्ड फाइनल का बदला भी लिया।

36.2 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

बता दें कि कीवी टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने 40 ओवर के पहले 280 प्लस का टारगेट बड़ी आसानी से चेज कर लिया। न्यूजीलैंड ने 283 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 36.2 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आज से पहले वर्ल्ड कप के 4658 मैच में कोई भी टीम ऐसा नहीं कर सकी थी।

यह भी पढे़ं- 'टीम इंडिया या डिलीवरी ब्वॉय?' वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की नई ट्रेनिंग किट पर बने मजेदार मीम्स

गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन

इस जीत में डेवोन कॉनवे (121 गेंद पर नाबाद 152 रन) और रचिन रविंद्र ने (96 गेंद पर नाबाद 123 रन) महत्वपूर्ण योगदान दिया। कीवी गेंदबाज ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया था। मैट हेनरी ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, सैंटनर को दो विकेट मिले। 

यह भी पढ़ें- जानें कौन हैं Rachin Ravindra, जिसने ENG के खिलाफ मचाया गदर; वर्ल्ड कप में NZ के लिए जड़ा सबसे तेज शतक