ENG vs NZ: ODI क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार, इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने कर दिया यह खास कारनामा
केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए। जो रूट ने 77 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए। इंग्लैंड के सभी 11 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा छुआ।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 05 Oct 2023 06:28 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।
गौरतलब हो कि केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए। जो रूट ने 77 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए।
इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। दरअसल, वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी एक पारी में 11 के 11 बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे। इंग्लैंड की पारी के दौरान सभी बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा छुआ।न्यूजीलैंड की बेहतरीन गेंदबाजी
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो मैट हेनरी ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, मिचेल सैंटनर ने 10 ओवर में 37 रन देकर 2 विके लिए, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 3 ओवर में 17 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट और रचिन रविंद्र को एक-एक विकेट मिला।यह भी पढे़ं- 'अगर उसका बल्ला चला तो भारत को अकेले ही बना देगा वर्ल्ड कप चैंपियन', भज्जी ने इस खिलाड़ी को बताया X फैक्टर