Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ENG vs NZ: 146 साल के टेस्‍ट इतिहास में पहली बार इंग्‍लैंड से हुई बड़ी चूक, अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

England registers unwanted record in test history इंग्‍लैंड को न्‍यूजीलैंड के हाथों दूसरे टेस्‍ट में 1 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। इसके साथ ही इंग्‍लैंड ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। इंग्‍लैंड के 146 साल के टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Tue, 28 Feb 2023 11:21 AM (IST)
Hero Image
ENG vs NZ 2nd test: इंग्‍लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। इंग्‍लैंड को मंगलवार को वेलिंगटन में न्‍यूजीलैंड के हाथों दूसरे टेस्‍ट के पांचवें व अंतिम दिन 1 रन की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। कीवी टीम ने इंग्‍लैंड के सामने 258 रन का लक्ष्‍य रखा था, जिसका पीछा करते हुए थ्री लायंस 256 रन पर ऑलआउट हुई।

इंग्‍लैंड की इस हार का गम तब और बढ़ गया, जब उसके नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इंग्‍लैंड टेस्‍ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। इंग्‍लैंड टीम फॉलोऑन देने के बाद पहली बार टेस्‍ट मैच हारी है। इससे पहले इंग्‍लैंड ने दो बार फॉलोऑन खेलने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को मात दी है। बेन स्‍टोक्‍स की टीम कमाल दिखाने से केवल एक रन से चूक गई।

न्‍यूजीलैंड ने पलटी कहानी

वहीं न्‍यूजीलैंड के टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब उसने फॉलोऑन खेलने के बाद मैच जीता हो। टेस्‍ट क्रिकेट में पहले इंग्‍लैंड और भारत ही ऐसे देश थे, जिन्‍होंने फॉलोऑन खेलने के बाद विरोधी टीम को धूल चटाई हो। इंग्‍लैंड की टीम दो बार ये कमाल कर चुकी है। अब इस खास लिस्‍ट में न्‍यूजीलैंड का नाम भी जुड़ गया है।

बता दें कि वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और अपनी पहली पारी 435/8 के स्‍कोर पर घोषित की। जवाब में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 209 रन पर ऑलआउट हुई और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी 483 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह इंग्‍लैंड के सामने जीतने के लिए 258 रन का लक्ष्‍य था। लक्ष्‍य का पीछा करते हुए थ्री लायंस की टीम 256 रन पर ऑलआउट हो गई और 1 रन से मैच हार गई।

यह भी पढ़ें: NZ vs ENG: न्‍यूजीलैंड ने रोमांच से भरे टेस्‍ट में ENG को 1 रन से हराया, मैच में हैरान करने वाले आंकड़ें बने

यह भी पढ़ें: WPL: 2 साल की बेटी की मां, नए जुनून के साथ क्रिकेट में लौटीं, दोबारा भारत के लिए खेलने की है ख्‍वाहिश