इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने बनाया विश्व रिकार्ड, एमएस धौनी जैसे महान कप्तान छूटे पीछे
ICC T20 World Cup 2021 में इस समय सिर्फ एक ही टीम अजेय है जिसने सुपर 12 के अपने चार में से चार मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल की दावेदारी पेश कर दी है और इसी बीच इयोन मोर्गन ने एक विश्व रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।
By Vikash GaurEdited By: Updated: Tue, 02 Nov 2021 10:34 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। सोमवार को टी20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 के ग्रुप वन के एक मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने मेगा इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदारी पेश कर दी। इंग्लैंड की टीम आधिकारिक रूप से अभी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है, लेकिन मौजूदा नेट रन रेट और चार जीत को देखते हुए इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच जाएगी। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ जीत मिलने के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के नाम एक विश्व रिकार्ड भी दर्ज हो गया और उन्होंने एमएस धौनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
दरअसल, इयोन मोर्गन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की टीम को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 43 मैचों में जीत दिलाई है, जबकि इससे पहले 42-42 मैचों के साथ अफगानिस्तान टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। वहीं, टी20 विश्व कप 2021 से पहले तक इंग्लैंड की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन तीसरे पायदान पर थे, लेकिन अब वे लगातार चार मैच जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गए हैं।
हाल-फिलहाल क्या, अगले दो-तीन साल में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का ये विश्व रिकार्ड टूटने वाला नहीं है, क्योंकि कप्तान के तौर पर असगर अफगान, एमएस धौनी, पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी पीछे हैं, जिनमें से दो कप्तान संन्यास ले चुके हैं, जबकि एक कप्तान से कप्तानी छीन ली गई है। वहीं, विराट कोहली टी20 विश्व कप 2021 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की कप्तानी नहीं करेंगे। ऐसे में इयोन मोर्गन का ये विश्व रिकार्ड अगले कुछ सालों तक बरकरार रहेगा और उम्मीद की जा रही है कि इसी टी20 विश्व कप में ये रिकार्ड और भी मजबूत होगा।
T20Is में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानइयोन मोर्गन - 43 जीत (68 मैचों में)
असगर अफगान - 42 जीत (52 मैचों में)एमएस धौनी - 42 जीत (72 मैचों में)सरफराज अहमद - 29 जीत (37 मैचों में)विराट कोहली - 29 जीत (47 मैचों में)