Move to Jagran APP

T20I क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज, सिकंदर रजा की धमाकेदार एंट्री, भारत का केवल 1 बैटर शामिल

जिंबाब्‍वे के कप्‍तान सिकंदर रजा ने बुधवार को गैंबिया के खिलाफ केवल केवल 43 गेंदों में 7 चौके और 15 छक्‍के की मदद से नाबाद 133 रन की पारी खेली। रजा ने सिर्फ 33 गेंदों में शतक ठोका और संयुक्‍त दूसरा सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले बल्‍लेबाज बने। रजा की पारी के दम पर जिंबाब्‍वे ने टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 24 Oct 2024 07:10 AM (IST)
Hero Image
सिकंदर रजा ने केवल 33 गेंदों में शतक जमाया
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सिकंदर रजा (133*) की तूफानी पारी की बदौलत जिंबाब्‍वे ने बुधवार को गैंबिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे बड़ा स्‍कोर खड़ा किया। सब रीजनल अफ्रीका क्‍वालीफायर का 12वां मुकाबला नैरोबी के रुआराका स्‍पोर्ट्स क्‍लब ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी।

सिकंदर रजा ने केवल 33 गेंदों में अपना शतक जड़ा और वह टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले संयुक्‍त दूसरे बल्‍लेबाज बने। सिकंदर रजा ने गैंबिया के खिलाफ 309.30 के स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने अपनी पारी के दौरान 43 गेंदों में सात चौके और 15 छक्‍के की मदद से नाबाद 133 रन बनाए।

चलिए आपको बताते हैं कि टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज कौन हैं। जिंबाब्‍वे के कप्‍तान सिकंदर रजा ने इसमें अचानक एंट्री की और भारतीय टीम का केवल एक बैटर इस लिस्‍ट में शामिल है।

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे ये तूने क्या किया...344 का स्‍कोर खड़ा करके T20I में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिकंदर रजा की तूफानी बैटिंग

1) साहिल चौहान - आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एस्‍टोनिया के साहिल चौहान के नाम टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। चौहान ने साइप्रस के खिलाफ केवल 27 गेंदों में सैकड़ा जमाया था। साहिल ने इस मैच में 41 गेंदों में 6 चौके और 18 छक्‍के की मदद से नाबाद 144 रन बनाए थे। उनका स्‍ट्राइक रेट 351.21 का था। बड़ी बात कि साहिल चौहान ने दूसरी पारी में यह ऐतिहासिक पारी खेलकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया था।

2) जान निकोल लोफ्टी-इटन - नामीबिया के जान निकोल लोफ्टी-इटन टी20 प्रारूप में सबसे तेज शतक जमाने के मामले में दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। उन्‍होंने 27 फरवरी 2024 को नेपाल के खिलाफ केवल 33 गेंदों में शतक ठोका था। नामीबिया ने पहले बल्‍लेबाजी की, जिसमें इटन ने 36 गेंदों में 11 चौके और आठ छक्‍के की मदद से 101 रन बनाए। नामीबिया ने यह मैच 20 रन से जीता था।

2) सिकंदर रजा - जिंबाब्‍वे के कप्‍तान सिकंदर रजा इस लिस्‍ट में नए हैं। वह संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। रजा ने गैंबिया के खिलाफ 43 गेंदों में सात चौके और 15 छक्‍के की मदद से नाबाद 133 रन बनाए। वहीं, उन्‍होंने 33 गेंदों में अपना सैकड़ा पूरा किया था। रजा टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शतक जमाने वाले जिंबाब्‍वे के पहले बल्‍लेबाज बने। उन्‍होंने 309.30 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए।

3) कुशल मल्‍ला - नेपाल के कुशल मल्‍ला ने 27 सितंबर 2023 को हांगझू में एशियाई गेम्‍स के दौरान मंगोलिया के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाई थीं। मल्‍ला ने केवल 34 गेंदों में सैकड़ा जमाया था। उन्‍होंने 50 गेंदों में 8 चौके और 12 छक्‍के की मदद से नाबाद 137 रन बनाए थे। मल्‍ला ने 274 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए थे। नेपाल ने यह मुकाबला 273 रन के विशाल अंतर से जीता था।

4) डेविड मिलर - दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्‍लेबाज डेविड मिलर इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। मिलर ने 29 अक्‍टूबर 2017 को बांग्‍लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक ठोका था। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 36 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्‍के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। उनका स्‍ट्राइक रेट 280.55 का रहा। प्रोटियाज टीम ने यह मुकाबला 83 रन से जीता।

4) रोहित शर्मा - रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे तेज शतक जमाने वाले टॉप-5 बैटर्स की लिस्‍ट में अकेले भारतीय हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में केवल 35 गेंदों में शतक जड़ा था। उन्‍होंने 43 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्‍के की मदद से 118 रन बनाए थे। भारत ने यह मुकाबला 88 रन से जीता था।

4) सुदेश विक्रमासेकरा - चेक गणराज्‍य के सुदेशविक्रमासेकरा भी संयुक्‍त रूप से चौथे स्‍थान पर विराजमान हैं। सुदेश ने 30 अगस्‍त 2019 को तुर्किये के खिलाफ 36 गेंदों में 8 चौके और 10 छक्‍के की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। उनका स्‍ट्राइक रेट 288.88 का रहा। चेक गणराज्‍य ने यह मुकाबला 257 रन के विशाल अंतर से जीता।

5) शिवकुमार पेरीयलवार - रोमानिया के शिवकुमार पेरीयलवार टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे तेज शतक जमाने वाले टॉप-5 बैटर्स की लिस्‍ट को पूरा करते हैं। शिवकुमार ने 29 अगस्‍त 2019 को तुर्किये के खिलाफ 40 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्‍के की मदद से नाबाद 105 रन बनाए। उन्‍होंने शतक 39 गेंदों में पूरा किया था। रोमानिया ने यह मैच 173 रन से जीता था। इसके अलावा हंगरी के जीशान कुकीखेल और वेस्‍टइंडीज के जॉनसन चार्ल्‍स भी संयुक्‍त रूप से पांचवें स्‍थान पर काबिज हैं। इन तीनों बैटर्स ने 39 गेंदों में शतक जमाया था।

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे ने हासिल की T20I इतिहास की सबसे बड़ी जीत, गांबिया के 10 खिलाड़ी नहीं पार कर पाए दहाई का आंकड़ा