Move to Jagran APP

AUS vs NAM: Gerhard Erasmus ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा क्‍या कर दिया? टूट गया T20I क्रिकेट का 17 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

नामीबिया के कप्‍तान गरहार्ड इरासमस ने बुधवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में नामीबिया के कप्‍तान गरहार्ड इरासमस ने 17 गेंदों के बाद अपना खाता खोला। इसी के साथ गरहार्ड इरासमस ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 12 Jun 2024 09:10 AM (IST)
Hero Image
गरहार्ड इरासमस ने अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कराया
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। नामीबिया के कप्‍तान गरहार्ड इरासमस ने बुधवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 24वें मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। इरासमस ने सर विवियन रिचर्ड्स स्‍टेडियम पर 17 गेंदों के बाद अपना खाता खोला। इरासमस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं, जिन्‍हें पहला रन बनाने के लिए 17 गेंदों का सहारा लेना पड़ा।

गरहार्ड इरासमस ने 17 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड केन्‍या के तन्‍मय मिश्रा के नाम दर्ज था। 2007 में चतुष्‍कोणीय सीरीज के दौरान पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में मिश्रा ने 16 गेंदों के बाद खाता खोला था। अब मिश्रा को राहत महसूस होगी कि यह धब्‍बा उनके सिर से हट गया और इरासमस पर लग गया है।

इरासमस की संघर्षपूर्ण पारी

भले ही नामीबिया के कप्‍तान गरहार्ड इरासमस को पहला रन बनाने में काफी समय लगा हो, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उन्‍होंने ही टीम की लाज बचाई। इरासमस ने 43 गेंदों में चार चौके और एक छक्‍के की मदद से 36 रन बनाए, जिसकी मदद से नामीबिया की टीम 72 रन का स्‍कोर बना सकी। मार्कस स्‍टोइनिस ने इरासमस की पारी का अंत किया।

यह भी पढ़ें: ऑस्‍ट्रेलिया ने जीत की हैट्रिक के साथ सुपर-8 में की धांसू एंट्री, नामीबिया को दी करारी शिकस्‍त

ऑस्ट्रेलिया की एकतरफा जीत

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने बुधवार को नामीबिया को एकतरफा मुकाबले में 86 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से पटखनी दी। एंटीगा में खेले गए मैच में नामीबिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 17 ओवर में 72 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने केवल 5.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

ऑस्‍ट्रेलिया बनी दूसरी टीम

इस जीत के साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया ने मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में जीत की हैट्रिक लगाई और सुपर-8 राउंड में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। इससे पहले नेपाल और श्रीलंका के बीच मैच रद्द हो गया, जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका सुपर-8 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।

यह भी पढ़ें: बारिश के कारण रद्द हुआ मैच, श्रीलंका पर मंडराया बाहर होने का खतरा, दक्षिण अफ्रीका की सुपर-8 में जगह हुई पक्‍की