Move to Jagran APP

AFG vs AUS: 49 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में Gulbadin Naib ने पहली बार किया ये कमाल, 4 विकेट लेकर बन गए दुनिया के पहले गेंदबाज

अफगानिस्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। AFG की इस जीत से सेमीफाइनल की लड़ाई रोमांचक हो गई है। अब ऑस्ट्रेलिया को अपने अंतिम मैच में भारत को हराना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत हरा देता है तब अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह और भी आसान हो जाएगी। अफगानिस्तान को अपना अंतिम मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Sun, 23 Jun 2024 11:42 AM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2024 11:42 AM (IST)
गुलबदीन नईब ने चार विकेट लेकर रचा इतिहास।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gulbadin Naib Take 4 Wicket: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर सेमीफाइनल की जंग को और रोमांचक बना दिया है। अफगानिस्तान की इस जीत के असली सूत्रधार गुलबदीन नईब (Gulbadin Naib) रहे, जिन्होंने चार विकेट तो लिए ही और एक बेहतरीन कैच भी लपका। इस उम्दा प्रदर्शन से गुलबदीन नईब ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया।

टॉस हारने के बाद अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी ने बढ़िया शुरुआत दिलाई और दोनों ने अर्धशतक लगाकर इस टूर्नामेंट में तीसरी बार शतकीय साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। अफगानिस्तान ने एक सम्मानजनक स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती पेश की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को अफगानी गेंदबाजों ने मैच में पकड़ बनाने का एक भी मौका नहीं दिया।

गुलबदीन नईब ने ढहाया ऑस्टेलिया का किला

नवीन-उल-हक ने जहां शुरुआती झटके दिए तो वहीं, गुलबदीन नईब ने मध्यक्रम को झकझोर कर रख दिया। नईब ने अफगानिस्तान और जीत के बीच दीवार बन कर खड़े मैक्सवेल का विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के ताबूत में आखिरी कील ठोक दिया। गुलबदीन नईब की गेंद पर नूर ने प्वाइंट पर एक बेहतरीन कैच लपका। लिया। नईब ने चार ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लेते हुए इतिहास रच दिया।

यह भी पढे़ं- AFG vs AUS: Pat Cummins ने रचा नया इतिहास, T20 World Cup में लगातार दूसरी हैट्रिक लेने वाले बने पहले गेंदबाज

वर्ल्ड कप इतिहास में हासिल किया नया मुकाम

दरअसल, गुलबदीन नईब टी20 और वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आठवें गेंदबाज के तौर पर चार विकेट लिए हैं। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में आठ गेंदबाजो का उपयोग किया और नईब उनके आठवें गेंदबाज थे। नईब ने स्टाइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया।

यह भी पढे़ं- AFG vs AUS: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज की पहली ऐतिहासिक जीत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.