AFG vs AUS: 49 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में Gulbadin Naib ने पहली बार किया ये कमाल, 4 विकेट लेकर बन गए दुनिया के पहले गेंदबाज
अफगानिस्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। AFG की इस जीत से सेमीफाइनल की लड़ाई रोमांचक हो गई है। अब ऑस्ट्रेलिया को अपने अंतिम मैच में भारत को हराना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत हरा देता है तब अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह और भी आसान हो जाएगी। अफगानिस्तान को अपना अंतिम मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gulbadin Naib Take 4 Wicket: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर सेमीफाइनल की जंग को और रोमांचक बना दिया है। अफगानिस्तान की इस जीत के असली सूत्रधार गुलबदीन नईब (Gulbadin Naib) रहे, जिन्होंने चार विकेट तो लिए ही और एक बेहतरीन कैच भी लपका। इस उम्दा प्रदर्शन से गुलबदीन नईब ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया।
टॉस हारने के बाद अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी ने बढ़िया शुरुआत दिलाई और दोनों ने अर्धशतक लगाकर इस टूर्नामेंट में तीसरी बार शतकीय साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। अफगानिस्तान ने एक सम्मानजनक स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती पेश की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को अफगानी गेंदबाजों ने मैच में पकड़ बनाने का एक भी मौका नहीं दिया।
𝐒𝐭𝐨𝐢𝐧𝐢𝐬 ❌
𝐃𝐚𝐯𝐢𝐝 ❌
𝐌𝐚𝐱𝐰𝐞𝐥𝐥 ❌
𝐂𝐮𝐦𝐦𝐢𝐧𝐬 ❌
𝐀 𝐒𝐭𝐮𝐧𝐧𝐞𝐫 𝐭𝐨 𝐃𝐢𝐬𝐦𝐢𝐬𝐬 𝐀𝐬𝐡𝐭𝐨𝐧 𝐀𝐠𝐚𝐫 ✅
It was all, but @GBNaib against Australia, who put on a terrific PoTM performance on a historic night! 💪#AfghanAtalan | #T20WorldCup | #AFGvAUS pic.twitter.com/aExTtPJNHb
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 23, 2024
गुलबदीन नईब ने ढहाया ऑस्टेलिया का किला
नवीन-उल-हक ने जहां शुरुआती झटके दिए तो वहीं, गुलबदीन नईब ने मध्यक्रम को झकझोर कर रख दिया। नईब ने अफगानिस्तान और जीत के बीच दीवार बन कर खड़े मैक्सवेल का विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के ताबूत में आखिरी कील ठोक दिया। गुलबदीन नईब की गेंद पर नूर ने प्वाइंट पर एक बेहतरीन कैच लपका। लिया। नईब ने चार ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लेते हुए इतिहास रच दिया।यह भी पढे़ं- AFG vs AUS: Pat Cummins ने रचा नया इतिहास, T20 World Cup में लगातार दूसरी हैट्रिक लेने वाले बने पहले गेंदबाज