Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Happy birthday surinder amarnath: धमाकेदार शतक के साथ किया था टेस्ट डेब्यू, 10 मैच के बाद खत्म हो गया करियर

सुरिंदर को भारत की तरफ से 24 जनवरी 1976 में पहली बार खेलने का मौका मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑक्लैंड में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इस दिग्गज ने 124 रन की शानदार पारी खेलकर अपने करियर को यादगार बनाया।

By Viplove KumarEdited By: Updated: Wed, 30 Dec 2020 02:24 PM (IST)
Hero Image
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरिंदर अमरनाथ फाइल फोटो

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट इतिहास में अमरनाथ परिवार का नाम काफी अदब के साथ लिया जाता है। पिता लाला अमरनाथ के जैसे ही बेटे मोहिंदर और सुरिंदर ने भारत की तरफ से खेलकर अपने नाम खास उपलब्धि हासिल की थी। लाला अमरनाथ ने अपने पहले ही मैच में शतक बनाया था और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे। पिता की तरह ही अपने डेब्यू मैच में शतकीय पारी खेलने वाले सुरिंदर अमरनाथ का आज जन्मदिन है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 1976 में टेस्ट डेब्यू करने वाले सुरिंदर का जन्म 30 दिसंबर 1948 को कानपुर में हुआ था। पिता के क्रिकेटर होने की वजह से उनका रुझान बपचन से ही इस खेल की तरफ था। छोटी उम्र में ही अपनी शानदार बल्लेबाजी के दिग्गजों का दिल जीतने वाले सुरिंदर ने महज 15 साल की उम्र में ही फर्स्टक्लास डेब्यू करने का मौका पाया था।

Ind vs Aus: मेलबर्न के कप्तानी 'टेस्ट' में अजिंक्य रहाणे अव्वल नंबर से पास, हर मोर्चे पर साबित हुए बीस

सुरिंदर को स्कूल की टीम की तरफ से इंग्लैंड जाने का भी मौका मिला था जहां उन्होंने दो लगातार दो छक्के लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। 1975 का साल सुरिंदर के लिए बेहद ही यादगार रहा जब उनको श्रीलंका के दौरे पर अनाधिकारिक मैच में खेलने का मौका मिला। इस मौका भरपूर फायदा उठाते हुए उन्होंने शानदार शतक जमाया डाला।

पहले ही टेस्ट में जमाया शतक

सुरिंदर को भारत की तरफ से 24 जनवरी 1976 में पहली बार खेलने का मौका मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑक्लैंड में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इस दिग्गज ने 124 रन की शानदार पारी खेलकर अपने करियर को यादगार बनाया। हालांकि कि यह उनके करियर का पहला और आखिरी शतक साबित हुआ। महज 10 टेस्ट खेलने वाले सुरिंदर इसके बाद कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। 18 पारियों में उन्होंने 550 रन बनाए जिसमें 1 शतक और तीन अर्धशतक शामिल था।