हरभजन सिंह ने फैन को दिया ऐसा करारा जवाब, बोलती करा दी बंद
भज्जी ने अपने एक फैन पर अपना गुस्सा उतारा है। हालांकि भज्जी के जवाब के बाद फैन की बोलती बंद हो गई।
नई दिल्ली, जेएनएन। हरभजन सिंह एक हाज़िरजवाब खिलाड़ी हैं और साथी खिलाड़ियों के साथ वो काफी मौजमस्ती भी करते हैं। लेकिन जब हरभजन सिंह को गुस्सा भी आता है तो वो बीच मैदान पर साथी खिलाड़ी को थप्पड़ तक मारने से पीछे नहीं हटते। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस बार भज्जी ने किसी पर हाथ तो नहीं उठाया, लेकिन अपनी हाजिरजवाबी से एक ट्विटर यूजर की बोलती जरुर बंद करवा दी। भज्जी के करारे जबाव के बाद उस फैन को हरभजन के बाकी फैन्स ने ट्रॉल करना शुरु कर दिया।
आइपीएल में हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हैं। मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक ये आइपीएल शानदार रहा है। इस सीज़न में मुंबई इंडियंस की टीम को 8 मुकाबलों में से सिर्फ दो ही हार का सामना करना पड़ा है और उनकी टीम अंकतालिका में टॉप पर भी है।
हरभजन सिंह ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत के बाद एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 6 जीत लगातार, सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है। हमें इसे बरकरार रखना है। इसके बाद उसी ट्वीट के जवाब में एक यूजर अमरजीत सिंह रीन ने लिखा, आपको टीवी शोज के दौरान पगड़ी पहननी चाहिए। सिख धर्म पर रहम करो।
SIX wins a row 💪💪💪 Wonderful performance by everyone 😍😍 let's keep it up @mipaltan #MIvDD@DelhiDaredevils bowlers did a good job too.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) 22 April 2017
इस ट्वीट के बाद हरभजन सिंह ने अमरजीत के ट्वीट के जवाब में लिखा, आप मुझे सिख धर्म न सिखाएं। आपको लोगों को यह बताने की जरूरत नहीं कि उन्हें ये करना है या वो।
Plz don't teach me what Sikhism is mr Amarjeet.. u don't need to tell people to do this or that.. https://t.co/eP3U5wDLw4
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) 23 April 2017
हरभजन के इस जवाब के बाद उनके फैन्स ने अमरजीत सिंह रीन को टॉल करना शुरु कर दिया। इसके बाद अमरजीत को ये सफाई देनी पड़ी की आप लोग इसे इशू ना बनाएं। ये मेरे व्यक्तिगत विचार थे जो मैने हरभजन के समक्ष रखे थे।
@harbhajan_singh @mipaltan @DelhiDaredevils I request to all don't make it a issue. It was simply my wish which I put before Harbhajan. Kindly stop tweeting
— Amarjeet Singh Reen (@AmarjeetReen) 23 April 2017