IND vs SA: फाइनल में हार्दिक पांड्या ने ठोकी स्पेशल सेंचुरी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्लब में ली एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल शुरू हो चुका है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान ने बताया कि प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में भाारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल शुरू हो चुका है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान ने बताया कि प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ ही भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह विराट कोहली और रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
100वां मैच खेल रहे हार्दिक
दरअसल हार्दिक पांड्या आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे हैं। वह 100 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। भारतीय कप्तान ने अपने करियर में अब तक 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने अब तक 125 मुकाबले खेले हैं।
ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ को फेयरवेल गिफ्ट देना चाहेगी भारतीय टीम, हेड कोच के एग्जाम में 1st डिविजन से हुए पास, यहां देखें पूरा रिपोर्ट कार्ड
सबसे ज्यादा t20i खेलने वाले भारतीय
रोहित शर्मा: 159 मैच विराट कोहली: 125 मैच
हार्दिक पांड्या: 100 मैच एमएस धोनी: 98 मैच भुवनेश्वर कुमार: 87 मैच