Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या एक विकेट लेते ही यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय आलराउंडर बने
Hardik Pandya T20I record हार्दिक पांड्या ने ब्रैंडन किंग को 20 रन पर आउट करके खतरनाक हो रही पहले विकेट की साझेदारी को तोड़ा। किंग को आउट करते ही हार्दिक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए और बेहतरीन रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Tue, 02 Aug 2022 10:59 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। हार्दिक पांड्या ने जब से अपनी इंजरी के बाद वापसी की है वो बतौर आलराउंडर भारतीय टीम के लिए काफी अहम साबित हो रहे हैं। हार्दिक ने आइपीएल 2022 से भारत के लिए लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और ये सफर जारी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी तीसरे टी20 मैच में उन्होंने भारत को बड़ा ब्रेकथ्रू दिलाया और ब्रैंडन किंग को 20 रन पर आउट करके खतरनाक हो रही पहले विकेट की साझेदारी को तोड़ा। किंग को आउट करते ही हार्दिक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए और बेहतरीन रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया।
हार्दिक पांड्या के नाम T20I में दर्ज हुई खास उपलब्धि
ब्रैंडन किंग को आउट करते हुए हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए और इसके बाद वो भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में टीम के लिए 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और 50 विकेट भी लिए हैं। वैसे वर्ल्ड क्रिकेट की बात की जाए तो वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी बन गए हैं। हार्दिक पांड्या से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन और 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन, शाहिद अफरीदी, ड्वेन ब्रावो, डार्करेल, मो. नबी, मो. हफीज, केविन ओ ब्रायन और थिसारा परेरा हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने तीसरे टी20 मुकाबले में अपने स्पैल के 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया और उनका इकोनामी रेट 4.80 का रहा। इस मैच में भारतीय टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काइल मेयर्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। हार्दिक के एक विकेट के अलावा भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने दो जबकि अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिए।