Move to Jagran APP

'अरे पाकिस्तान पहले क्रिकेट खेलना सीखो, फिर ऑस्ट्रेलिया आओ'

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट मैच 1995 में जीता था। तब से पाक टीम 12 मैच हार चुकी है।

By Bharat SinghEdited By: Updated: Tue, 10 Jan 2017 10:28 AM (IST)
Hero Image
इयान चैपल की फाइल फोटो

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने भले ही पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी हो, लेकिन पूर्व कंगारू कप्तान इयान चैपल इससे खुश नहीं हैं। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अपील की है कि वह पाकिस्तान की टीम को खेलने के लिए तभी ऑस्ट्रेलिया में बुलाएं जब उनका खेल सुधर जाए। दरअसल पाकिस्तानी टीम अब ऑस्ट्रेलिया में लगातार 12 मैच हार चुकी है।

चैपल ने इसके साथ ही कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की असली परीक्षा भारत दौरे पर होगी, जहां उसे चार टेस्ट मैच खेलने हैं। चैपल ने ईएसपीएन से बातचीत में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कुछ सुधार तो हुए हैं, पर इसका पता भारत में ही चलेगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तान की बात करें तो इस टीम ने आखिरी बार 1995 में ऑस्ट्रेलिया में कोई मैच जीता था। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने देश की टीम की इस दुर्गति पर गहरी निराशा जाहिर की है। कई पूर्व खिलाड़ियों ने पाक कप्तान मिस्बाह उल हक के प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए हैं।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तान इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ पहले टेस्ट मैच में ही टक्कर दे सका था। इस मैच में भी मेहमान टीम को 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।