ICC ODI Batsman Ranking: Rohit Sharma ने पलट दिया आईसीसी रैंकिंग का इतिहास, पहली बार Kohli के साथ हुआ ऐसा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बल्ला जमकर गरज रहा है। उनकी अगुआई वाली भारतीय टीम ने तीन मैचों में लगातार जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज कर लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने आठवीं बार विश्व कप मैच जीता और इस ऐतिहासिक जीत में रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 18 Oct 2023 03:39 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rohit Sharma Overtakes Virat Kohli Odi Ranking: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बल्ला जमकर गरज रहा है। उनकी अगुआई वाली भारतीय टीम ने तीन मैचों में लगातार जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज कर लिया है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने आठवीं बार विश्व कप मैच जीता और इस ऐतिहासिक जीत में रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन की पारी खेली थी। इस तूफानी पारी के बाद रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे रैंकिंग में बंपर फायदा हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहली बार विराट कोहली को पीछे छोड़कर कमाल कर दिखाया।
Rohit Sharma ने ICC ODI Rankings में लगाई लंबी छलांग, कोहली को पहली बार छोड़ा पीछे
दरअसल, आईसीसी ने वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। विश्व कप 2023 में तूफानी बैटिंग कर रहे रोहित शर्मा को हालिया रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला है। रोहित ने पांच स्थान की छलांग लगाकर नंबर 6 पर विराजमान हो गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा 684 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 11वें नंबर पर थे।अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद रोहित के रेटिंग प्वाइंट्स में उछाल देखने को मिला। रोहित को 35 रेटिंग प्वाइंट का फायदा मिला और वह छठे स्थान पर 719 प्वाइंट्स के साथ मौजूद हैं।इस लिस्ट में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम टॉप पर मौजूद हैं। बाबर के पास 836 प्वाइंट्स है तो शुभमन गिल 818 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: पुणे में Rohit Sharma रचेंगे इतिहास! 'मिस्टर 360 डिग्री' का World रिकॉर्ड हो सकता है ध्वस्त