IND vs PAK: T20 World Cup में 8वीं बार भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, यहां देखें अब तक हुए सारे मैचों के नतीजे
आंकड़ों पर गौर करें तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है। दोनों देशों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं भारत ने 6 तो पाकिस्तान ने एक बार जीत दर्ज की है। टीम इंडिया साल 2021 हुए मैच में पाकिस्तान से हारी थी। इसका बदला मेलबर्न में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लिया।
स्पोर्टस डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। अभी तक 10 मैच खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम ने शानदार जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। ग्रुप चरण में भारत का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।
9 जून को भारत और पाकिस्तान न्यूयॉर्क में आमने-सामने होंगे। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में यह 8वीं बार होगा, जब दोनों टीमें आपस में मुकाबला खेलेंगी। इससे पहले हुए 7 मुकाबलों में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है। भारत ने 6 बार तो पाकिस्तान ने एक बार जीत दर्ज की है। 2007 के उद्घाटन संस्करण में भारत और पाकिस्तान दो बार आमने-सामने हुए थे और दोनों ही बार भारत ने बाजी मारी थी।
आइए एक नजर डालते हैं अब तक के IND vs PAK के मैचों पर
भारत ने दो बार हराया पाकिस्तान को
भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में दो बार भिड़त हुए। पहली बार 14 सितम्बर 2007 को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में। इस मैच में भारत को बॉल आउट से जीत मिली थी। दूसरी बार दोनों टीमें 24 सितंबर को खेले गए फाइनल में आमने-सामने हुए। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर चैंपियन बना था।IND vs PAK 2012 टी20 वर्ल्ड कप
श्रीलंका में आयोजित टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की भिड़त सुपर-8 के मुकाबले में हुई। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने 128 रन बनाए, जिसे भारत ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैंच में भारत की तरफ से विराट कोहली ने 78 रनों की पारी खेली तो लक्ष्मीपति बालाजी ने तीन विटेक चकटाए थे।