AUS W vs SA W: लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, मैच में टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड
AUS W vs SA W विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को साउथ अफ्रीका महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का विजयी रथ रोका। लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया ने सभी मुकाबले अपने नाम किए थे। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है।
बेकार गई मूनी की पारी
- ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 134 रन बनाए।
- बेथ मूनी (44), ताहलिया मैक्ग्रा (27), एलिसे पेरी (31) और फोएबे लिचफील्ड (16*) ने अहम योगदान दिया।
- जवाब में साउथ अफ्रीका महिला टीम ने 17.2 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया।
- एनेके बॉश 48 गेंदों पर 74 रन बनाकर नाबाद रहीं।
- उनके अलावा कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 42 रन की पारी खेली।
- मुकाबले के दौरान 5 अहम रिकॉर्ड बने।
A quick-fire half-century ✅ Unbeaten in the chase ✅ Winning runs ✅
Anneke Bosch was the undisputed choice for the @aramco POTM after South Africa's stunning win against Australia in the #T20World Cup semi-final 🔥 #WhateverItTakes pic.twitter.com/dGpu56HNvx
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 17, 2024
सबसे बड़ी साझेदारी
दक्षिण अफ्रीका ने टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए अपनी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। लौरा वोल्वार्ड्ट और एनेके बॉश के बीच दूसरे विकेट के लिए 65 गेंदों पर 96 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने साउथ अफ्रीका को फाइनल तक पहुंचाया। इससे पहले फरवरी 2023 में ताहलिया मैकग्राथ और एशले गार्डनर ने 81 रन जोड़े थे।लौरा वोल्वार्ड्ट ने बनाया खास रिकॉर्ड
- लौरा वोल्वार्ड्ट विमंस टी20 विश्व कप के नॉकआउट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा (चार) लगातार 40 से अधिक स्कोर करने वाली प्लेयर बनीं।
- विमंस टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 गेंदों पर 61 रन बनाए।
- बेथ मूनी ने भी इस गेम में अपना लगातार चौथा 40-प्लस स्कोर दर्ज किया।
- ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग ने 2014 से 2016 तक लगातार तीन पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
An unbelieveable run-chase from South Africa as they produce an upset to knock Australia out and enter the final 🤩🎉#T20WorldCup | #AUSvSA 📝: https://t.co/tw6FhnHNVb pic.twitter.com/W2uZmhlPkw
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 17, 2024
बेथ मूनी के टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3000 रन
एनेके बॉश ने खेली मैच जिताऊ पारी
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आईं एनेके बॉश ने 48 गेंदों पर नाबाद 74 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने विमंस टी20 विश्व कप 2024 का हाइएस्ट व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया।ये भी पढ़ें: AUS W vs SA W: साउथ अफ्रीका ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, 8 विकेट से रौंदकर फाइनल में बनाई जगहINTO THE FINAL 🇿🇦
The Proteas have beaten the mighty Aussies to enter their second Women's #T20WorldCup final in as many years 💥#T20WorldCup | #AUSvSA pic.twitter.com/tOVSjoR78E
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 17, 2024