ICC World Cup 2019: विश्व कप में हुआ अजीब संयोग, जब अंपयार से उम्र में बड़ा निकला खिलाड़ी
ICC World Cup 2019 इस विश्व कप में पहली बार हुआ जब खिलाड़ी की उम्र अंपायर से ज्यादा निकली। आइए जानते हैं पूरा मामला
By Rajat SinghEdited By: Updated: Thu, 06 Jun 2019 12:52 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। ICC World Cup 2019 IND vs SA: भारत ने विश्व कप में अपने सफर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ की। इस मैच में भारतीय टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की। मैच में कई रिकॉर्ड बने, इसी दौरान एक अजीब-सा संयोग भी बना। मैच के दौरान एक अनोखा संयोग सामने आया जब साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की उम्र अंपायर से ज्यादा निकाली। आइए जानते हैं पूरा मामला...
ICC World Cup 2019 IND vs SA: MS Dhoni के ग्लव्स पर दिखा स्पेशल बैज, जाने पूरा मामलामैच के पहले ओवर में सामने आया यह संयोग
साउथ अफ्रीकी टीम बल्ले से कुछ खास तो नहीं कर पाई। अब बारी थी, गेंद से कमाल दिखाने की। कप्तान फाफ डु प्लेसी ने पहले ही ओवर में गेंद थमाई इमरान ताहिर के हाथ में। इमरान जब गेंदबाजी करने आए,तो अंपयारिंग कर रहे थे माइकल गॉफ। ताहिर की उम्र जहां 40 साल है, वहीं अंपायर गॉफ 39 साल के हैं। इस बात का जिक्र कमेंटेटर मार्क निकोलस ने भी किया। निकोलस ने कहा, 'विश्व कप के इतिहास में ऐसा कम ही हुआ होगा जब अंपायर खिलाड़ी से उम्र में छोटा हो। अंपायर माइकल गॉफ(39) इमरान ताहिर से उम्र में छोटे हैं।'
साउथ अफ्रीकी टीम बल्ले से कुछ खास तो नहीं कर पाई। अब बारी थी, गेंद से कमाल दिखाने की। कप्तान फाफ डु प्लेसी ने पहले ही ओवर में गेंद थमाई इमरान ताहिर के हाथ में। इमरान जब गेंदबाजी करने आए,तो अंपयारिंग कर रहे थे माइकल गॉफ। ताहिर की उम्र जहां 40 साल है, वहीं अंपायर गॉफ 39 साल के हैं। इस बात का जिक्र कमेंटेटर मार्क निकोलस ने भी किया। निकोलस ने कहा, 'विश्व कप के इतिहास में ऐसा कम ही हुआ होगा जब अंपायर खिलाड़ी से उम्र में छोटा हो। अंपायर माइकल गॉफ(39) इमरान ताहिर से उम्र में छोटे हैं।'
ICC World Cup 2019 IND vs RSA:जीत के बाद बोले कोहली- रोहित ने खेली अब तक की बेस्ट पारीटीम इंडिया को मिली जीत
साउथ अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों ने पूरी मेहनत से गेंदबाजी की, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत ने अपने पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 122 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए। साउथ अफ्रीकी टीम ने खराब बल्लेबाजी के साथ खराब गेंदबाजी का भी प्रदर्शन किया। जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा। यह साउथ अफ्रीकी टीम की लगातार तीसरी हार है।
साउथ अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों ने पूरी मेहनत से गेंदबाजी की, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत ने अपने पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 122 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए। साउथ अफ्रीकी टीम ने खराब बल्लेबाजी के साथ खराब गेंदबाजी का भी प्रदर्शन किया। जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा। यह साउथ अफ्रीकी टीम की लगातार तीसरी हार है।
ICC World Cup 2019 IND vs RSA: इन पांच वजहों से मिली भारत को पहली जीतइसके अलावा आप लाइव अपडेट और मैच से जुड़ी रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं। जागरण ऐप पर शुरू हो गया है क्रिकेट क्विज कांटेस्ट। रोज जीत सकते हैं स्मार्ट फोन। आज से ही हिस्सा लें। डाउनलोड करें जागरण ऐप।
Andrioid फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
Iphone पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
Andrioid फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
Iphone पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप