Move to Jagran APP

IND v AFG: 19 साल में पहली बार! Rohit Sharma बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, MS Dhoni भी नहीं कर पाए थे ऐसा

गौरतलब हो कि 14 महीने बाद टी20I में वापसी करने वाले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में 100 T20I जीत का विश्व रिकॉर्ड बनाया। अब वह दूसरे टी20 मैच में एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दरअसल रोहित शर्मा 19 साल पुराने T20I इतिहास में 150 T20I मैच खेलने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बनेंगे।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 14 Jan 2024 04:37 PM (IST)
Hero Image
रोहित शर्मा बनेंगे पहले 150 टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AFG: भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक और ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे T20I मैच में मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेंगे। भारत तीन मैचों की सीरीज में अफगानों की मेजबानी कर रहा है और पहले मैच में आसान जीत के बाद मेजबान टीम 1-0 से आगे चल रही है। शिवम दुबे के हरफनमौला प्रदर्शन ने मेन इन ब्लू को 6 विकेट से जीत दिलाई थी।

गौरतलब हो कि 14 महीने बाद टी20I में वापसी करने वाले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में 100 T20I जीत का विश्व रिकॉर्ड बनाया। अब वह दूसरे टी20 मैच में एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दरअसल, रोहित शर्मा 19 साल पुराने T20I इतिहास में 150 T20I मैच खेलने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बनेंगे।

रोहित शर्मा बनेंगे पहले खिलाड़ी

रोहित शर्मा सर्वाधिक कैप्ड T20I खिलाड़ी हैं, लेकिन दूसरे टी20 मैच में 150 के साथ अपने शानदार करियर में एक और उपलब्धि जोड़ देंगे। सर्वाधिक टी20 मैच खेलने वाली लिस्ट में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 134 T20I मैच के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उनके बाद जॉर्ज डॉकरेल (128) के रूप में एक और आयरिश स्टार हैं, जबकि शोएब मलिक (124) और मार्टिन गुप्टिल (122) टॉप-5 में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- T20 WC: रोहित-विराट की टी20 टीम में वापसी के फैसले का Yuvraj Singh ने किया समर्थन, फिल्मी अंदाज में आलोचकों को दिया जवाब

T20I में सर्वाधिक मैच:

  • रोहित शर्मा - 149*
  • पॉल स्टर्लिंग - 134
  • जॉर्ज डॉकरेल - 128
  • शोएब मलिक- 124
  • मार्टिन गुप्टिल - 122

हरमनप्रीत पहले ही रच चुकी हैं इतिहास

बता दें कि पहला T20I मैच 17 फरवरी 2005 को ऑकलैंड में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था। अगर बात करें महिला क्रिकट की तो चार क्रिकेटर ने 150 T20I मैच खेले हैं। हरमनप्रीत कौर दुनिया की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने सर्वाधिक 161 टी20 मैच खेले हैं। इसके बाद सुजी बेट्स, डैनी व्याट और एलिसा हीली हैं, जिन्होंने 150 प्लस टी20 मैच खेली हैं।

यह भी पढे़ं- 'अभी तो शुरुआत है और आगे...' ध्रुव जुरेल ने माता-पिता के लिए लिखा भावुक पोस्ट, बलिदान के लिए दिया धन्यवाद