Virat Kohli vs Afg: अफगानिस्तान के खिलाफ खूब चलता है विराट कोहली का बल्ला, T20I के ये आंकड़े देख विरोधी खेमे में मची खलबली!
टी20 विश्व कप 2022 के बाद से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को इस फॉर्मेट में खेलते हुए नहीं देखा गया। अब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच ज्यादा टी20 मैच तो नहीं खेले गए हैं लेकिन जितने मैच खेले गए हैं उनमें विराट का प्रदर्शन शानदार रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli T20I Records: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे।
11 जनवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। इस सीरीज में विराट कोहली को बल्ले से तबाही मचाते हुए देखा जाएगा। अफगानिस्तान के खिलाफ किंग कोहली के टी20 आंकड़े शानदार हैं। आइए डालते है एक नजर विराट कोहली के टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन पर।
IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ जमकर चलता है Virat Kohli का बल्ला
दरअसल, टी20 विश्व कप 2022 के बाद से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को इस फॉर्मेट में खेलते हुए नहीं देखा गया। अब अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच ज्यादा टी20 मैच तो नहीं खेले गए हैं, लेकिन जितने मैच खेले गए हैं, उनमें विराट का प्रदर्शन शानदार रहा है। किंग कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 172 के स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शानदार शतक और एक अर्धशतक निकला है।
यह भी पढ़ें:
MS Dhoni Video: भारत-मालदीव विवाद के बीच धोनी ने कही ऐसी बात, गर्व से हर भारतीय का सीना हो जाएगा चौड़ा!विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 2 मैच में 65 की औसत से 131 रन बनाए है।