Move to Jagran APP

IND vs AUS Final: बचकर रहना रोहित! फाइनल में 'Hitman' के सुपरहिट शो पर ब्रेक लगा सकता है यह खूंखार गेंदबाज; सबसे बड़ी कमजोरी पर करेगा वार

रोहित शर्मा के लिए पारी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। दरअसल लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड कोई बहुत खुश करने वाला रहा नहीं है। अपने वनडे करियर में हिटमैन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ 33 बार आउट हो चुके हैं। हिटमैन ने अब तक खेले 10 मैचों में 550 रन कूटे हैं।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 19 Nov 2023 11:00 AM (IST)
Hero Image
IND vs AUS: रोहित शर्मा की मिचेल स्टार्क अग्निपरीक्षा लेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी के खासा प्रभावित किया है। पारी के शुरुआती ओवरों में रोहित के सुपरहिट शो ने टीम इंडिया की जीत की नींव रखने का काम किया है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रोहित ने महज 29 गेंदों पर 47 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। हालांकि, भारतीय कप्तान का असली टेस्ट खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।

कंगारू गेंदबाज से रोहित को खतरा

रोहित शर्मा के लिए पारी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। दरअसल, लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड कोई बहुत खुश करने वाला रहा नहीं है। अपने वनडे करियर में हिटमैन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ 33 बार आउट हो चुके हैं।

शुरुआती ओवरों में रोहित को अंदर आने वाली गेंद खासा तंग भी करती है, जिसका मिचेल स्टार्क यकीनन फाइनल में फायदा उठाना भी चाहेंगे। हालांकि, अब तक वर्ल्ड कप में रोहित ने बाएं हाथ के पेसर्स को काफी अच्छी तरह से हैंडल किया है, लेकिन स्टार्क की पास रफ्तार के साथ-साथ गेंद को लहराने की काबिलियत भी मौजूद है, जो उनका ज्यादा खतरनाक बनाती है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया की इन तीन कमजोरियों पर साधा निशाना, तो Team India का वर्ल्ड चैंपियन बनना तय!

रोहित का बेमिसाल रिकॉर्ड

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक खूब रास आता है। हिटमैन बल्ला थामकर वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 मैचों में मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान भारतीय कप्तान ने 58।30 की दमदार औसत और 95 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 2332 रन कूटे हैं। रोहित कंगारू टीम के खिलाफ इस फॉर्मेट में 8 शतक और 9 फिफ्टी जमा चुके हैं।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल की सभी खबरें एक जगह पढ़ने के लिए क्लिक करें

यादगार रहा है रोहित के लिए वर्ल्ड कप

रोहित शर्मा के लिए यह वर्ल्ड कप बल्ले और कप्तानी दोनों से ही यादगार रहा है। हिटमैन ने अब तक खेले 10 मैचों में 55 की औसत और 124 के दमदार स्ट्राइक रेट से 550 रन कूटे हैं। रोहित टूर्नामेंट में एक शतक भी लगा चुके हैं। भारतीय कप्तान ने लगभग हर मुकाबले में शुरुआती ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आने वाले बैटर्स के लिए प्लेटफॉर्म सेट किया है, जिसके चलते टीम इंडिया बोर्ड पर बड़ा टोटल लगाने में सफल रही है।