Move to Jagran APP

IND vs AUS Final: बड़े मैचों में साल 2015 से Team India को दर्द देता आया है यह कंगारू बैटर, चैंपियन बनने की राह में बनेगा रोड़ा

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में स्टीव स्मिथ भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि स्मिथ का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेमिसाल रहा है। 2015 में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में स्मिथ ने शतकीय पारी खेलते हुए जीत को भारतीय टीम से दूर कर दिया था।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 18 Nov 2023 09:18 PM (IST)
Hero Image
IND vs AUS: स्टीव स्मिथ भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 47 मैचों के भरपूर रोमांच के बाद वर्ल्ड कप 2023 अपने खिताबी मुकाबले पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल का टिकट हासिल किया है। रोहित की पलटन फुल फॉर्म में है और हर मुकाबले में बेहतर से और बेहतर प्रदर्शन करके दिखा रही है। हालांकि, कंगारू टीम को भी हल्के में नहीं आंका जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के पास वनडे वर्ल्ड कप में सात बार खेलने का अनुभव मौजूद है। भारतीय गेंदबाजी अटैक भले ही पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन लय में दिखाई दिया हो, लेकिन खिताबी मुकाबले में एक कंगारू बल्लेबाज से निपटना कप्तान रोहित के लिए भी बड़ी चुनौती होगी। यह बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि स्टीव स्मिथ हैं, जो हर बड़े मैच में भारतीय टीम का खेल बिगाड़ते आए हैं।

टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा स्टीव स्मिथ

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में स्टीव स्मिथ भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि स्मिथ का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेमिसाल रहा है। स्मिथ टीम इंडिया को साल 2015 से ही बड़े मैचों में दर्द देते आए हैं। 2015 में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में स्मिथ ने शतकीय पारी खेलते हुए जीत को भारतीय टीम से दूर कर दिया था।

भारत के खिलाफ बेमिसाल स्मिथ का रिकॉर्ड

वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी स्मिथ ने शतक ठोकते हुए टीम इंडिया का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर किया था। वनडे क्रिकेट में स्मिथ भारत के खिलाफ बल्ला थामकर 28 मैचों में मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान खेली 24 पारियों में कंगारू दिग्गज बल्लेबाज ने 54.41 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 1306 रन कूटे हैं। स्मिथ भारतीय गेंदबाजी अटैक के खिलाफ 5 शतक और 6 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंIND vs AUS Final: Team India के इन दो बल्लेबाजों से थर-थप कांपता है ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में भी बजाएंगे बैंड, जरा आंकड़े तो देखिए!

भले ही स्टीव स्मिथ का बल्ला वर्ल्ड कप 2023 में अब तक नहीं चला हो, लेकिन बड़े मैचों में बड़ी पारी खेलने की स्मिथ की पुरानी आदत रही है। इसके साथ ही भारत के खिलाफ उनके दमदार आंकड़े कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट को भी टेंशन दे रहे होंगे। टीम इंडिया को अगर तीसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को उठाना है, तो स्मिथ को सस्ते में पवेलियन भेजने का मास्टर प्लान तैयार करना होगा।