IND vs BAN: दूसरी पारी में Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर के क्लब में मारी एंट्री
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। भारत की दूसरी पारी में 5 रन बनाते ही विराट कोहली की घर में 12000 इंटरनेशनल रन पूरे हुए। विराट कोहली घर में तीनों फॉर्मेट में 12000 रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। भारत की दूसरी पारी में 5 रन बनाते ही विराट कोहली के घर में 12000 इंटरनेशनल रन पूरे हुए।
विराट कोहली घर में तीनों फॉर्मेट में 12,000 रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं वह इस उपलब्धि को हासलि करने वाले इकलौते एक्टिव प्लेयर हैं। हालांकि, विराट बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हुए
विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर (14,192), रिकी पोंटिंग (13,117), जैक कैलिस (12,305) और कुमार संगकारा (12,043) ने घर पर 12000 से ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 219वें मैच की 243वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने घर पर टेस्ट में 4162* रन, वनडे में 6268 रन और टी20 इंटरनेशनल में 1577 रन बनाए हैं।ये भी पढ़ें: IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी ने उड़ाए बांग्लादेश के परखच्चे, 149 रनों पर ढेर हुई टीम; भारत से 227 रन पीछे
घरेलू मैदान पर सबसे तेज 12000 रन
- 243 पारियां - विराट कोहली
- 267 पारियां - सचिन तेंदुलकर
- 269 पारियां - कुमार संगकारा
- 271 पारियां - जैक कैलिस
- 275 पारियां - रिकी पोंटिंग
King Kohli’s castle just got mightier with another milestone! 👑🏠
VK has now amassed 1️⃣2️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣ runs at home, crafting epic tales one inning at a time. ❤️🔥#PlayBold #INDvBAN #TeamIndia pic.twitter.com/lnyiGyAPgr
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 20, 2024