Move to Jagran APP

बांग्लादेश के खिलाफ Harmanpreet Kaur ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं दूसरी भारतीय तो दुनिया की पांचवीं महिला खिलाड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ चौथे टी20I मैच में हरमनप्रीत कौर अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरीं। वह मिताली राज के साथ 300 से अधिक मैच खेलने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं। पूर्व कप्तान मिताली अपने 23 साल के शानदार करियर में सभी प्रारूपों में भारत के लिए 333 मैच खेले हैं। हरमनप्रीत कौर महिला क्रिकेट में 300 से अधिक मैचों में हिस्सा लेने वाली दुनिया की पांचवीं खिलाड़ी हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Tue, 07 May 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
हरमनप्रीत कौर 300 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिलहट में खेले गए चौथे टी20I में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरते हुए एक खास उपलब्धि हासिल की। मार्च 2009 में भारत के लिए डेब्यू करने वाली हरमनप्रीत कौर 300 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली दूसरी भारतीय महिला तो दुनिया की पांचवीं खिलाड़ी बन गई हैं।

भारत अक्टूबर में आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए पांच मैच की टी20I सीरीज में बांग्लादेश दौरे पर है। विमेन इन ब्लू ने पहले ही सीरीज जीत ली है, चौथे मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 56 रन से जीत दर्ज की। भारत ने 4-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है।

मिताली राज के बाद बनीं दूसरी भारतीय खिलाड़ी

इस मैच में हरमनप्रीत कौर अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरीं। वह मिताली राज के साथ 300 से अधिक मैच खेलने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं। पूर्व कप्तान मिताली अपने 23 साल के शानदार करियर में सभी प्रारूपों में भारत के लिए 333 मैच खेले हैं। हरमनप्रीत कौर महिला क्रिकेट में 300 से अधिक मैचों में हिस्सा लेने वाली दुनिया की पांचवीं खिलाड़ी हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी

  • मिताली राज: 333 मैच
  • सुजी बेट्स: 317 मैच
  • एलिसे पेरी: 314 मैच
  • चार्लोट एडवर्ड्स: 309 मैच
  • हरमनप्रीत कौर: 300 मैच

आशा शोभना ने किया डेब्यू

चौथे टी20I में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीता भारत को पहले बल्लेबाजी करने के न्यौता दिया। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए श्रेयंका पाटिल और रेणुका सिंह ठाकुर के स्थान पर तितास साधु और आशा शोभना को शामिल किया। आशा शोभना ने भारत के लिए डेब्यू किया।

यह भी पढ़ें- BAN W vs IND W: भारतीय महिला टीम की बांग्लादेश पर लगातार चौथी जीत, बारिश से प्रभावित मैच में दी 56 रन से मात

आशा शोभना ने तोड़ा सीमा पुजारे का रिकॉर्ड

आशा शोभना 33 साल और 51 दिन की उम्र में महिला टी20I में डेब्यू करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बनीं। उन्होंने सीमा पुजारे का रिकॉर्ड तोड़ा। सीमा ने 32 साल 50 दिन की उम्र में टी20I में भारत के लिए डेब्यू किया था।

यह भी पढे़ं- T20 World Cup पर आतंकी हमले पर त्रिनिदाद प्रधानमंत्री का बड़ा बयान, BCCI ने भी तोड़ी चुप्पी