Move to Jagran APP

IND vs BAN Head to Head Record: भारत के खिलाफ टेस्ट मैच जीतना बांग्लादेश के लिए नहीं होगा आसान, देखें आंकड़े

India vs Bangladesh Head to Head Record भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होना है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश ने अभी तक आपस में 13 टेस्ट मैच खेले है जिसमें से भारत ने 11 मैच में जीत हासिल की है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 18 Sep 2024 05:22 PM (IST)
Hero Image
IND vs BAN Head to Head Record: भारत-बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs Bangladesh Head to Head Record: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होना है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से मात दी और अब वह भारत दौरे पर 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद नजमुल शांतो की कप्तानी वाली बांग्लादेश के हौसले बुलंद है, जबकि भारतीय टीम की नजरें भी टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट को जीतकर विजयी आगाज करने पर होगी।

दोनों टीमों के बीच कुल कितनी बार टेस्ट में भिड़ंत हो चुकी है और किसका पलड़ा किस पर भारी है। आइए इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड।

IND vs BAN Head to Head Record: भारत-बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

  • मैच खेले गए कुल- 13
  • भारत ने जीते कुल मैच- 11
  • बांग्लादेश ने जीते कुल- 0
  • ड्रॉ- 2 मैच
यह भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test Playing XI: Gautam Gambhir ने कर दिया साफ, सरफराज को प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल

MA Chidambaram Test Stats: एमए चिदंबरम में खेले गए मैच के रिकॉर्ड्स

  • मैच खेले गए- 36
  • पहले बैटिंग करते हुए टीम ने जीते- 13 मैच
  • बाद में बैटिंग करते हुए टीम ने जीते- 10 मैच
  • पहली पारी का औसत स्कोर- 347 रन
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर- 337 रन
  • हाइएस्ट स्कोर रिकॉर्ड- 759/7 (भारत बनाम इंग्लैंड)
  • लोएस्ट स्कोर रिकॉर्ड- 83/10 (भारत बनाम इंग्लैंड)

IND vs BAN Test: भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट के टॉप परफॉर्म्स

  • सर्वााधिक रन बनाने वाले बैटर- सचिन तेंदुलकर (820 रन)
  • सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज- जहीर खान (31 विकेट)
  • सबसे ज्यादा टीम टोटल- 687/6 ( भारतीय टीम द्वारा बनाया गया)
  • सबसे कम टीम टोटल- 91 (बांग्लादेश टीम द्वारा बनाया गया)

IND vs BAN Test: भारत-बांग्लादेश की स्क्वॉड

भारत (पहला टेस्ट): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, ऋषभ पंत

(विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, यश दयाल

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), शाकिब अल हसन, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, मोमिनुल हक , मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन कुमेर दास (विकेटकीपर), तैजुल इस्लाम, नईम हसन, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक