IND vs BAN: सीरीज गंवाई पर टीम इंडिया के लिए यादगार हो गया मैच, बने कई रिकॉर्ड
IND vs BAN भारतीय टीम ने चटगांव में खेला गया तीसरा और आखिरी मुकाबला 227 रन से जीत लिया लेकिन सीरीज बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम किया। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने जिसने इसे हमेशा के लिए यादगार बना दिया।
इशान ने लगाया सबसे तेज दोहरा शतक
Double Tons by Indian batters in ODIs!! @sachin_rt ✅@Virendersehwag ✅@ImRo45 ✅
& now @ishankishan51 ! 👏🏻👏🏻
An elite club to be a part of 😎#TeamIndia pic.twitter.com/LqCrkWPv0b
— BCCI (@BCCI) December 10, 2022
चौथे भारतीय बल्लेबाज बने इशान
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। किशन से पहले रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में 200 रन की पारी खेल चुके हैं। रोहित शर्मा सर्वाधिक 3 बार यह कारनामा कर चुके हैं। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो वह ऐसा करने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए।𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 𝐅𝐎𝐑 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐓 𝐊𝐎𝐇𝐋𝐈 💥💯
He brings up his 44th ODI ton off 85 deliveries.
He goes past Ricky Ponting to be second on the list in most number of centuries in international cricket.
Live - https://t.co/HGnEqtZJsM #BANvIND pic.twitter.com/ohSZTEugfD
— BCCI (@BCCI) December 10, 2022
विराट कोहली ने पोंटिंग को छोड़ा पीछे
इस मैच में विराट कोहली ने 2019 के बाद वनडे क्रिकेट में सेंचुरी लगाई। उन्होंने 91 गेंद पर 113 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए। कोहली का यह शतक वनडे क्रिकेट में 44वां जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में 72वां शतक था और अब वह सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग से आगे निकल चुके हैं। पोंटिंग के नाम 71 इंटरनेशनल शतक है।बांग्लादेश की धरती पर सर्वाधिक रन कोहली के नाम
विराट कोहली अब बांग्लादेश की धरती पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। कोहली के नाम अब 1,097 रन हो गए हैं। संगकारा 1,045 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।For his fiery 🔥 🔥 double ton, @ishankishan51 bags the Player of the Match award as #TeamIndia beat Bangladesh by 227 runs in the third ODI 👏 👏
Scorecard 👉 https://t.co/HGnEqugMuM #BANvIND pic.twitter.com/CJHniqrIoa
— BCCI (@BCCI) December 10, 2022