Virat Kohli: T20 World Cup में कोहली ने तोड़ा जयवर्धने का रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
Virat Kohli बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वह टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच से पहले उन्हें 16 रनों की दरकार थी।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Wed, 02 Nov 2022 02:11 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एडिलेड में खेले जा रहे मुकाबले में महेला जयवर्धने के टी20 वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 23 पारियों में 1,017 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। इस मैच से पहले कोहली को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 16 रन की दरकार थी जो उन्होंने बना लिया।
जयवर्धने से आगे निकले कोहली
अब कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अब T20 वर्ल्ड कप में उनके नाम 1,065 रन हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम था जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 1,016 रन बनाए थे। लेकिन अब यह रिकॉर्ड कोहली के नाम हो गया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के पेस अटैक के सामने विराट कोहली केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए थे।
शानदार फॉर्म में विराट कोहली
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बात करें तो विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच को छोड़ दें तो उन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब तक खेले गए 4 मैचों में उन्होंने 220 की औसत से 220 रन बना लिए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 64 रन की नाबाद पारी खेली। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 53 गेंद पर 82 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई थी। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में भी उन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 62 रन की पारी खेली और टीम इंडिया के लगातार दूसरी जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।MILESTONE ALERT 🚨
Virat Kohli becomes the leading run-scorer in ICC Men's #T20WorldCup history, overtaking Mahela Jayawardena 🌟#INDvBAN pic.twitter.com/xDO0HNK5o3
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 2, 2022
टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची
1,065 विराट कोहली1,016 महेला जयवर्धने