IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड मैच में लगी रिकॉर्डों की झड़ी, हेल्स और बटलर ने दिलाई 10 विकेट से जीत
IND vs ENG भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में इंग्लैंड ने न केवल 10 विकेट से जीत दर्ज की बल्कि इस मैच में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। विराट कोहली ने इस मैच में अपने 4000 रन भी पूरे किए।
By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Thu, 10 Nov 2022 06:16 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। इंग्लैंड की टीम भले ही अपने ग्रुप में टॉप पर न रही हो लेकिन सेमीफाइनल मैच में उसने अपनी आक्रमक शैली के दम पर टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। इंग्लैंड के सामने 169 रन का लक्ष्य था जिसे उसने बिना किसी विकेट के 4 ओवर शेष रहते हुए हासिल कर लिया। एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर 86 और 49 गेंद पर 80 रन की पारी खेली।
भारत और इंग्लैंड का यह मैच कई मायनों में यादगार हो गया। इस मैच में विराट ने अपने 4,000 रन पूरे किए तो हेल्स और बटलर द्वारा 170 रन की नाबाद साझेदारी भी बनी जो टी20 वर्ल्ड कप की सबसे अच्छी साझेदारी है। आइए इस मैच में बने कुछ रिकॉर्डों पर नजर डालते हैं।
विराट बने T20I में चार हजारी
इस मैच से पहले विराट अपने 4,000 रन से 42 रन दूर थे। उन्होंने इस मैच में 50 रन बनाए और 4,000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। कोहली के अब T20I में 115 मैच के 107 इनिंग में 4,008 रन हो गए हैं जिसमें उन्होंने 37 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है।
टी20 वर्ल्ड कप की चार बड़ी साझेदारी
170* जोस बटलर और एलेक्स हेल्स एडिलेड, 2022168 डी कॉक - राइली रुसो बनाम बांग्लादेश 2022166 जयवर्धने और कुमार संगकारा बनाम वेस्टइंडीज, 2010152*बाबर आजम - मोहम्मद रिजवान बनाम भारत, दुबई 2021