Move to Jagran APP

IND vs ENG 2nd Semifinal: एक बार फिर वर्ल्ड कप में टॉप टीम के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए केएल राहुल

IND vs ENG 2nd Semifinal एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैच में एक बार फिर केएल राहुल ने निराश किया। वह केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Thu, 10 Nov 2022 02:46 PM (IST)
Hero Image
IND vs ENG 2nd Semifinal: केएल राहुल, बल्लेबाज टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में एक बार फिर से टीम इंडिया के ओपनर अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए और केएल राहुल केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें क्रिस वोक्स ने जोस बटलर के हाथों कैच करवाया। राहुल ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की थी और अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन वह एक बार फिर इसे आगे नहीं बढ़ा पाए।

इस वर्ल्ड कप में केएल राहुल

इस वर्ल्ड कप में टॉप टीम के खिलाफ केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 5 इनिंग में 76.47 के स्ट्राइक रेट और 7.8 की औसत से केवल 39 रन बनाए। हालांकि, इस वर्ल्ड कप में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं और दोनों छोटी टीम के खिलाफ आए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 32 गेंद पर 50 रन जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 35 गेंद पर 51 रन बनाए थे।

टॉप टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप में राहुल

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में केएल राहुल का बल्ला नहीं चला। उनकी इस असफलता ने एक बार फिर से इस चर्चा को शुरू कर दिया है कि क्या वह केवल छोटी टीम के खिलाफ ही रन बनाते हैं।

अब तक टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल

3(8) बनाम पाकिस्तान, दुबई

18(16) बनाम न्यूजीलैंड, दुबई

4(8) बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न

9(14) बनाम साउथ अफ्रीका, पर्थ

5(5) बनाम इंग्लैंड एडिलेड

भारत को मिली करारी हार

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के 33 गेंद पर 63 और विराट कोहली के 50 रन की पारी के दम पर 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। इस मैच में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 10 गेंद पर 14 रन की पारी खेली। उन्हें आदिल राशिद ने सॉल्ट के हाथों कैच कराया। 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने केवल 16 ओवर में 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। एलेक्स हेल्स ने 86 और जोस बटलर ने 80 रन की नाबाद पारी खेली। अब 13 नवंबर को एमसीजी में उनका सामना पाकिस्तान से होगा।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाले वर्ल्ड के पहले बैट्समैन बने किंग कोहली

IND vs ENG: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ बोले- सूर्या नहीं यह खिलाड़ी साबित होगा, इंग्लैंड के खिलाफ एक्स फैक्टर