Virat Kohli: 42 रन बनाते ही ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे विराट कोहली, लकी रहा है एडिलेड का मैदान
Virat Kohli इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली के पास 4000 रन पूरा करने का मौका है। अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Thu, 10 Nov 2022 08:57 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया को यदि 13 नवंबर को पाकिस्तान के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल खेलना है तो उसे पहले एडिलेड के मैदान पर इंग्लैंड टीम को पटखनी देनी होगी। शानदार फॉर्म और एडिलेड में विराट कोहली के आंकड़े टीम इंडिया के लिए किसी एक्स फैक्टर से कम नहीं है।
इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 246 रन बनाने वाले विराट कोहली से टीम इंडिया को न केवल एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी बल्कि विराट के लिए भी इस मैच में एक रिकार्ड अपने नाम करने का मौका है।
4,000 रन बनाने से 42 रन दूर हैं विराट
विराट कोहली T20I में 4,000 रन बनाने से महज 42 रन की दूरी पर खड़े हैं। यदि वह इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में कामयाब होते हैं तो टीम के साथ-साथ खुद भी 4,000 रन के आंकड़े को छू सकते हैं।अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह T20I में 4,000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल कोहली के नाम 114 मैच की 106 इनिंग में 52.77 की औसत और 138.15 की स्ट्राइक रेट से 3,958 रन हैं। T20I में रन बनाने के मामले में अभी भी वह पहले नंबर पर हैं।
कोहली का इस वर्ल्ड कप में सफर
इस वर्ल्ड कप की बात करें तो विराट कोहली का फॉर्म शानदार रहा है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप की 5 इनिंग में 123 की औसत और 138.98 की औसत से 246 रन बनाए हैं। उन्होंने 246 रन में 3 अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 82, नीदरलैंड के खिलाफ 62, बांग्लादेश के खिलाफ 64 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 26 रन बनाए थे। 5 इनिंग में वह तीन बार नाबाद रहे हैं।