Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs ENG: Ben Stokes ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 16वें इंग्लिश खिलाड़ी; सचिन और पोंटिंग की खास लिस्ट में शामिल

स्टोक्स इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 16वें खिलाड़ी बन गए हैं। राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टॉस के लिए मैदान में उतरते ही बेन स्टोक्स ने यह उपलब्धि हासिल की। स्टोक्स टेस्ट के इतिहास में न्यूनतम 100 टेस्ट कैप के साथ 74वें टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं। बेन स्टोक्स सचिन पोटिंग और कोहली की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 15 Feb 2024 12:38 PM (IST)
Hero Image
बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल यह खास उपलब्धि। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG, Ben Stokes 100th test Match: इंग्लैंड के रेड-बॉल कप्तान बेन स्टोक्स ने राजकोट टेस्ट मैच कै दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। इस उपलब्धि के हासिल करते ही बेन स्टोक्स सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली जैसे क्रिकेटरों के एक विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं।

स्टोक्स इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने 16वें खिलाड़ी बन गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टॉस के लिए मैदान में उतरते ही बेन स्टोक्स ने यह खास उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट के इतिहास में न्यूनतम 100 टेस्ट कैप के साथ 74वें टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं।

बेन स्टोक्स का टेस्ट करियर

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स का शानदार करियर रहा है। बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 6251 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 36.34 है और उन्होंने 13 शतक और 31 अर्द्धशतक बनाए हैं। वहीं, 197 टेस्ट विकेट भी उनके नाम है। फिलहाल वह घुटने की सर्जरी से उबरने के बाद वह इस समय गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने 32.07 की औसत से टेस्ट विकेट लिए हैं, जिसमें आठ बार चार विकेट और चार बार पांच विकेट शामिल हैं।

यह भी पढे़ं- ILT20: सोवटर-पथिराना की घातक गेंदबाजी के सामने वॉरियर्स का सरेंडर, जीत के साथ समाप्त हुआ डेजर्ट वाइपर्स का सफर

सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर

खिलाड़ी मैच
जेम्स एंडरसन 184
स्टुअर्ट ब्रॉड 167
एलिस्टेयर कुक 161 
जो रूट 137 
एलेक स्टीवर्ट 133
इयान बेल 118
ग्राहम गूच 118
डेविड गॉवर 117
माइकल एथरटन 115 
माइकल काउड्रे 114
जेफ्री बॉयकॉट 108
केविन पीटरसन 104 
इयान बॉथम 102 
एंड्रयू स्ट्रॉस 100 
ग्राहम थोर्पे 100 
बेन स्टोक्स 100

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम:

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैनियल लॉरेंस, गस एटकिंसन

यह भी पढ़ें- U19 World Cup 2024: सीनियर टीम की तरह रहा 'युवा ब्रिगेड' का प्रदर्शन, AUS से लगातार तीसरा ICC फाइनल हारा IND