IND vs ENG: Jasprit Bumrah बने सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज, 10वीं बार किया यह खास कमाल
भारत के लिए सबसे तेज 150 टेस्ट मैच विकेट लेने के मामले आर अश्विन पहले स्थान पर हैं। अश्विन ने केवल 29 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा का नाम दर्ज है। जडेजा ने 32 टेस्ट मैच में 150 लेने का कमाल किया था। बुमराह तीसरे स्थान पर हैं उन्होंने महान स्पिनर अनिल कुंबले और इरापल्ली प्रसन्ना की बराबरी की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jasprit Bumrah Fastest 150 Test Wicket: भारत के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बेन स्टोक्स का विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। वह सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने। विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान बुमराह ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। बुमराह ने सिर्फ 34 टेस्ट मैच में 150 विकेट हासिल किए हैं।
भारत के लिए सबसे तेज 150 टेस्ट मैच विकेट लेने के मामले आर अश्विन पहले स्थान पर हैं। अश्विन ने केवल 29 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा का नाम दर्ज है। जडेजा ने 32 टेस्ट मैच में 150 लेने का कमाल किया था। जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने महान स्पिनर अनिल कुंबले और इरापल्ली प्रसन्ना की बराबरी की। तीनों ने 34 टेस्ट मैच में यह कमाल किया है।
सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय
- आर अश्विन 29 मैचों में
- रवीन्द्र जड़ेजा 32 मैचों में
- जसप्रित बुमरा 34 मैचों में
- अनिल कुंबले 34 मैचों
- में इरापल्ली प्रसन्ना 34 मैचों में
𝘚𝘵𝘰𝘬𝘦𝘴' 𝘳𝘦𝘢𝘤𝘵𝘪𝘰𝘯 𝘴𝘢𝘺𝘴 𝘪𝘵 𝘢𝘭𝘭 😱
1⃣5⃣0⃣ Test wickets for the Wrecker-in-chief! 🤌#Bumrah #INDvENG #BazBowled #IDFCFirstBankTestsSeries #JioCinemaSports pic.twitter.com/cWG7HfKqir
— JioCinema (@JioCinema) February 3, 2024
150 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज एशियाई तेज गेंदबाज
- वकार यूनिस (पाकिस्तान) - 27 मैच
- जसप्रित बुमरा (भारत) - 34 मैच
- इमरान खान (पाकिस्तान) - 37 मैच
- शोएब अख्तर (पाकिस्तान) - 37 मैच
10वीं बार लिया पांच विकेट
इंग्लैंड के टॉम हार्टली को आउट करने के बाद बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 10वां पांच विकेट लेने का कारनामा भी पूरा किया। इंग्लैंड की पहली पारी में बुमराह ने जो रूट (5), ओली पोप (23), जॉनी बेयरस्टो (25), स्टोक्स (47) और हार्टली (21) को आउट किया। जेम्स एंडरसन को आउट कर छठी सफलता हासिल की।