IND vs ENG: एक अर्धशतक को तरस रहे Shubman Gill, टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बैटर का हाल बेहाल; ऐसे कैसे करेंगे पुजारा को रिप्लेस?
शुभमन गिल का हाल टेस्ट क्रिकेट में पिछले एक साल से बेहाल है। गिल ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपना आखिरी शतक या अर्धशतक 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था। इसके बाद से गिल पिछली 10 पारियों में एक बार भी पचास का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं। गिल पहले टेस्ट में भी 23 रन बनाकर चलते बने।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) एक बार फिर बुरी तरह से फ्लॉप रहे। गिल ने हर बार की तरह इस दफा भी शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, पर 23 रन बनाने के बाद अपना विकेट तोहफे के तौर पर देकर चलते बने। गिल का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में पिछले काफी समय से खामोश चल रहा है।
गिल के बल्ले में लगा जंग
शुभमन गिल का हाल टेस्ट क्रिकेट में पिछले एक साल से बेहाल है। गिल ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपना आखिरी शतक या अर्धशतक 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था। इसके बाद से गिल पिछली 10 पारियों में एक बार भी पचास का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं। लास्ट 10 इनिंग्स में भारतीय बल्लेबाज ने सिर्फ 173 रन बनाए हैं। गिल शुरुआत तो अच्छी कर रहे हैं, लेकिन हर बार क्रीज पर सेट होने के बाद अपना विकेट गंवा दे रहे हैं।
Shubman Gill in his Last 8 Test Innings:
6(11)
10(12)
29*(37)
2(12)
26(37)
36(55)
10(11)
23(66) - Today
Gill is not a test material and with these stats he don't deserves to play test cricket anymore, Rajat Patidar should replace him in next gamepic.twitter.com/sEEsegG0HS
— Gaurav (@viratian_83) January 26, 2024
हैदराबाद में भी फ्लॉप रहे गिल
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। गिल ने हर बार की तरह दमदार आगाज किया और दो जोरदार चौके जड़े। गिल क्रीज पर सेट नजर आ रहे हैं, लेकिन तभी वह स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टले की फिरकी में उलझ गए और कैच देकर चलते बने।यह भी पढ़ें- IND vs ENG: R Ashwin हुए भारत के युवा बल्लेबाज के मुरीद, Rishabh Pant से कर डाली तुलना; बोले- निडर बैटिंग का मिल...66 गेंदों का सामना करने के बाद गिल 23 रन बनाकर आउट हुए। लगातार फ्लॉप होने के चलते सोशल मीडिया पर फैन्स गिल को खूब ट्रोल कर रहे हैं।
अश्विन-जड्डू की जोड़ी ने किया कमाल
टेस्ट के पहले दिन आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी का जादू सिर चढ़कर बोला। अश्विन और जडेजा ने मिलकर छह इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अश्विन ने 68 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके, जबकि जडेजा ने 88 रन देकर 3 विकेट निकाले।वहीं, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह की झोली में भी दो-दो विकेट आए। पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 246 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से सर्वाधिक 70 रन कप्तान बेन स्टोक्स ने बनाए।