Move to Jagran APP

90 साल बाद ध्रुव जुरेल ने दोहराया यह कारनामा, टेस्ट डेब्यू में यह कमाल करने वाले बने दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज

राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपने टेस्ट डेब्यू में अनोखा कारनामा कर दिया। जुरेल अपने पहले अर्धशतक से चूक गए। हालांकि 46 रन की पारी खेलने के बाद भी जुरेल ने भारतीय क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। वह दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में 46 रन की पारी खेली।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 16 Feb 2024 06:29 PM (IST)
Hero Image
ध्रुव जुरेल ने 90 साल पुराने इतिहास को दोहराया। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में 46 रन की पारी खेलकर ध्रुव जुरेल ने इतिहास रच दिया। 90 साल बाद किसी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 46 रन की सर्वाधिक पारी खेली। इससे पहले 1934 में दिलावर हुसैन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

शुक्रवार को राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपने टेस्ट डेब्यू में अनोखा कारनामा कर दिया। जुरेल अपने पहले अर्धशतक से चूक गए। हालांकि, 46 रन की पारी खेलने के बाद भी जुरेल ने भारतीय क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।

ध्रुव जुरेल ने रचा इतिहास

ध्रुव जुरेल का 46 रन 90 साल में टेस्ट डेब्यू पर किसी भारतीय विकेटकीपर का सर्वोच्च स्कोर है। केवल एक भारतीय विकेटकीपर ने अपने पहले टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया है और ऐसा 1934 में हुआ था, जब दिलावर हुसैन ने 1934 में कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था।

यह भी पढे़ं- Ashwin 500 Test Wicket: 500 टेस्ट विकेट लेकर अश्विन ने रचा इतिहास, इस मामले में अनिल कुंबले और शेन वार्न छूटे पीछे

डेब्यू पर भारतीय विकेटकीपर द्वारा हाई स्कोर

  • दिलावर हुसैन - 59 बनाम इंग्लैंड, जनवरी 1934
  • दिलावर हुसैन - 67 बनाम इंग्लैंड, जनवरी 1934
  • ध्रुव जुरेल - 46 बनाम इंग्लैंड, फरवरी 2024
बता दें कि दिलावर हुसैन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2000 से अधिक रन बनाए हैं। हालांकि वह क्रिकेट छोड़ने के बाद वह लाहौर के एक कॉलेज में प्रोफेसर बन गए। वह डेब्यू टेस्ट की प्रत्येक पारी में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय भी बने थे।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: बेन डकेट के नाबाद शतक से इंग्लैंड ने किया पलटवार, अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में किया कमाल