Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ashwin 500 Test Wicket: 500 टेस्ट विकेट लेकर अश्विन ने रचा इतिहास, इस मामले में अनिल कुंबले और शेन वार्न छूटे पीछे

क्रिकेट की दुनिया में अन्ना नाम से मशहूर अश्विन ने वो कर दिखाया जो सिर्फ भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने किया था। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट की पहली पारी में अश्विन ने अपना पहला विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 500वां शिकार किया। वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने लेकिन एक मामले में उन्होंने जंबो यानी अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ दिया।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 16 Feb 2024 03:41 PM (IST)
Hero Image
अश्विन टेस्ट क्रिकेट 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज। फोटो- एपी

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन जैक क्रॉली का विकेट लेने के बाद ही इस उपलब्धि तक पहुंचे। अश्विन ने टेस्ट में दूसरे सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। वह अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने।

क्रिकेट की दुनिया में अन्ना नाम से मशहूर अश्विन ने वो कर दिखाया जो सिर्फ भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने किया था। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट की पहली पारी में अश्विन ने अपना पहला विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 500वां शिकार किया। वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने, लेकिन एक मामले में उन्होंने जंबो यानी अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ दिया।

अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे

अश्विन टेस्ट में दूसरे सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बने। अश्विन ने अनिल कुंबल को पीछे छोड़ दिया। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने 105 टेस्ट मैचों में 500 विकेट पूरे किए थे। वहीं, अश्विन को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 98 टेस्ट मैच लगे। सबसे आगे श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं, उन्होंने 87 टेस्ट मैच में ही यह कमाल किया था।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: 'मेरा सपना पूरा हुआ...', भारत के लिए डेब्यू कर Sarfaraz Khan हुए भावुक, दिया यह बयान

500 टेस्ट विकेट के लिए सबसे कम टेस्ट मैच 

  • एम मुरलीधरन- 87 टेस्ट मैच
  • आर अश्विन- 98 टेस्ट मैच
  • अनिल कुंबले- 105 टेस्ट मैच
  • शेन वार्न- 108 टेस्ट मैच
  • ग्लेन मैकग्राथ- 110 टेस्ट मैच

500 टेस्ट विकेट के लिए सबसे कम गेंदें

  • 25528- ग्लेन मैकग्राथ
  • 25714-आर अश्विन*
  • 28150- जेम्स एंडरसन
  • 28430- स्टूअर्ट ब्रॉड
  • 28833-सी वॉल्श

500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज

बता दें कि अनिल कुंबले के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले आर अश्विन दूसरे गेंदबाज बने। अनिल कुंबल ने भारत के लिए टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं। कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 विकेट झटके, जबकि एक पारी में सभी 10 लेने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। उन्होंने 31 पारियों में 4 और 35 पारियों में 5 या उससे अधिक विकेट झटके हैं।

यह भी पढे़ं- IND vs ENG: भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन की गलती का भुगता खामियाजा, इंग्‍लैड के खाते में बिना बल्‍लेबाजी किए ही जुड़ गए 5 रन