डबलिन में पहली छह गेंदों पर ही Jasprit Bumrah का बड़ा कारनामा, सिर्फ तीन भारतीय गेंदबाज कर सके हैं यह कमाल
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जोरदार कमबैक किया। आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बुमराह ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 24 रन खर्च करते हुए दो बड़े विकेट झटके। बूम-बूम ने मैच के पहले ही ओवर में दो विकेट अपने नाम किए और खास क्लब में एंट्री मारी। भारत ने आयरलैंड को पहले टी-20 में 2 रन से हराया।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 19 Aug 2023 07:02 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वही रफ्तार और गेंदबाजी में वही धार। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में जसप्रीत बुमराह की रॉयल एंट्री हुई। बूम-बूम ने डबलिन में अपनी बेहतरीन बॉलिंग से जमकर महफिल लूटी। चार ओवर के स्पेल में भारतीय कप्तान ने महज 24 रन खर्च किए और दो बड़े विकेट चटकाए।
इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग एक साल बाद लौटे बुमराह ने पहली छह गेंदों पर ही अपनी फिटनेस और लय को लेकर उठ रहे सवालों पर विराम लगा दिया। फास्ट बॉलर ने पहले ओवर में दो विकेट झटकते हुए खास क्लब में अपनी जगह भी बना ली है।
बुमराह का बड़ा कारनामा
जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में आयरलैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। मैच की दूसरी ही गेंद पर बुमराह ने एंड्रयू बालबर्नी को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई, तो ठीक दो गेंद बाद उन्होंने लॉर्कन टकर की पारी का अंत किया। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में बुमराह भारत की ओर से मैच के पहले ओवर में दो विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।तीन गेंदबाज ही कर सके हैं यह कमाल
भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में पहले ओवर में दो विकेट लेने का कारनामा सिर्फ तीन गेंदबाज ही कर सके हैं। रविचंद्रन अश्विन ने सबसे पहले साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ पहले ओवर में दो विकेट झटके थे। वहीं, साल 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ यह कमाल भुवनेश्वर कुमार ने किया था। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में हार्दिक पांड्या ने फर्स्ट ओवर में दो विकेट चटकाए थे।
आयरलैंड को चटाई टीम इंडिया ने धूल
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने आयरलैंड को पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 2 रन से हार का स्वाद चखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 139 रन लगाए।गेंदबाजी में बुमराह के अलावा भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो विकेट अपने नाम किए। 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बना लिए थे, तभी मैच में बारिश ने खलल डाल दिया और इसके बाद एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को विजेता घोषित किया गया।