IND vs NZ 3rd Test: वानखेड़े में 9006 दिनों पुराना रिकॉर्ड होगा ध्वस्त! कीवियों से बचकर रहना रोहित ‘ब्रिगेड’
Ind vs Nz 3rd Test भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों शुरुआती मैचों में हार का सामना किया है। अब 1 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच शुरू होगा। इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड टीम की नजर साउथ अफ्रीका के 9006 पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Nz 3rd Test। भारतीय टीम को घर में हराना काफी मुश्किल माना जाता है, लेकिन न्यूजीलैंड टीम ने ये काम आसानी से कर दिखाया। भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। ये 12 साल बाद रहा जब भारत अपने घर पर टेस्ट सीरीज हार गया।
अब टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप का खतर मंडरा रहा है। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 1 नवंबर से खेला जाएगा, जिसमें टीम अगर हार जाती है तो कीवी टीम 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगी।
तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम की नजर 9006 दिनों पुराना एक रिकॉर्ड ध्वस्त करने पर होगी, जो कि साउथ अफ्रीका की टीम ने बनाया था। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में।
IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड की नजर 9006 दिनों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने पर टिकी
दरअसल, 1 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच शुरू होगा। इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड टीम की नजर साउथ अफ्रीका के 9006 पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर होगी।
बता दें कि भारत को अपने घर में आखिरी बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना फरवरी-मार्च 2000 में करना पड़ा था। उस समय दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराया था। पहले टेस्ट मैच जो कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, उसमें भारत को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के आंकड़े एकदम डरावने! बदला लेने का मौका नहीं छोड़ेगी रोहित ‘ब्रिगेड’
सचिन तेंदुलकर को उनके पहली पारी में 97 रन और गेंदबाजी में 5 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया था। इसके बाद टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जहां उन्हें एक पारी और 71 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
ऐसे में वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में रोहित की सेना को न्यूजीलैंड से बचकर रहना होगा।
IND vs NZ: वानखेड़े में भारत-न्यूजीलैंड का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
- 1976- IND Vs NZ- 162 रन से भारत ने जीता टेस्ट मैच
- 1988- IND Vs NZ- 136 रन से भारत ने हारा टेस्ट मैच
- 2021- IND vs NZ- 372 रन से भारत ने जीता टेस्ट मैच