Move to Jagran APP

IND vs NZ: टीम इंडिया को कोई रोक नहीं सकता, बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड की हार तय है! आंकड़ों से समझिए पूरी कहानी

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि टीम इंडिया अपने घर में खेल रही है और आंकड़ों में भी वह न्यूजीलैंड से काफी आगे है। हालांकि न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 14 Oct 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
भारत ने न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 18 अक्टूबर से शुरू हो रही है

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट और टी20 सीरीज में मात दी है। टेस्ट में भारत ने 2-0 से जीत हासिल की थी तो वहीं टी20 में उसने 3-0 से मैच अपने नाम किया। अब टीम इंडिया की नजरें 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज पर हैं। इस सीरीज में भारत की जीत तय मानी जा रही है और इसका कारण टीम के फॉर्म के साथ-साथ आंकड़े हैं।

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जो फॉर्म दिखाई वो देखने लायक थी। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम बैकफुट पर थी लेकिन फिर वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया था। भारत में भारत को हराना आसान भी नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ Test Series: न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट की तैयारी में जुटी भारतीय टीम, NCA में नजर आए दिग्‍गज; जानें सीरीज की A To Z जानकारी

कैसे हैं हेड टू हेड आंकड़े

वहीं फॉर्म के इतर अगर आंकड़े देखे जाएं तो भारत का पलड़ा इसमें भारी लग रहा है। न्यूजीलैंड की टीम भारत के आस-पास भी नहीं दिख रही है। टेस्ट में दोनों टीमें कुल 62 बार आमने-सामने हुई हैं जिसमें से 22 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। कीवी टीम 13 बार ही जीत हासिल करने में सफल रही है। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि टीम इडिया का पलड़ा भारी है और उसकी जीत की संभावना काफी ज्यादा हैं।

हालांकि, भारत, न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं ले सकता। ये टीम मजबूत है और भारत को उसके ही घर में मात दे सकती है। पिछले पांच मैचों के आंकड़े भारत की चिंता को बढ़ा सकते हैं। दोनों टीमों के बीच जो पिछले पांच मैच खेले गए हैं उनमें भारत ने एक में जीत हासिल की है जबकि न्यूजीलैंड ने तीन में। एक मैच ड्रॉ रहा है।

किसके नाम है सबसे ज्यादा रन और विकेट

दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ सबसे आगे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 टेस्ट मैच में 1659 रन बनाए हैं जिसमें छह शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर का नाम दूसरे नंबर पर है जिन्होंने 24 टेस्ट मैचों में 1595 रन बनाए हैं जिसमें आठ शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 10 मैचों में 1224 रन बनाए हैं। मैक्कलम ने भारत के खिलाफ दो शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं।

सबसे ज्यादा विकेटों के मामले में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सबसे आगे हैं। उन्होंने नौ मैचों में 66 विकेट हासिल किए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर रिचर्ड हेडली 14 मैचों में 65 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। बिशन सिंह बेदी 12 मैचों में 57 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: बिना खेले ही टीम इंडिया से बाहर हो गया ये खिलाड़ी, रोहित-गंभीर ने बहुत गलत किया!