Ind vs NZ: सूर्यकुमार यादव ही नहीं संजू सैमसन भी दूसरे वनडे में ग्राउंड स्टाफ की कुछ ऐसे मदद करते आए नजर
Ind vs NZ 2nd ODI संजू सैमसन ना सिर्फ एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं और ये बात उन्होंने साबित भी की। दूसरे वनडे मैच के दौरान संजू ग्राउंड स्टाफ की मदद करते हुए नजर आए कि मैच जल्दी शुरू हो।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 27 Nov 2022 08:07 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका और इसे बीच में ही रद करना पड़ा। हालांकि भारतीय टीम को कुछ ओवर्स बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से मैच को रद कर दिया गया। इस मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया था, लेकिन दूसरे मैच के दौरान उन्होंने मैदान पर जो काम किया सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
संजू सैमसन बेशक दूसरे वनडे के लिए भारतीय अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और वो बारिश के कारण मैच बाधित होने पर सेडन पार्क में ग्राउंड स्टाफ की मदद करते देखे गए।हैमिल्टन के ग्राउंड स्टाफ बारिश के ब्रेक के बाद खेल को फिर से शुरू करने के लिए अथक प्रयास कर रहे थे और तभी संजू सैमसन उनकी मदद करने के लिए आगे आए और इसका वीडियो राजस्थान रायल्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया।
यही नहीं भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी ग्राउंड स्टाफ की मदद करते हुए नजर आए और उनके साथ उन्होंने बातचीत भी की। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ग्राउंड स्टाफ को सूर्यकुमार यादव से कुछ सहायता मिली।Sanju Samson. 💗pic.twitter.com/QxtQMz4188
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 27, 2022
The @seddonparknz ground staff gets some assistance from @surya_14kumar 🏏 #NZvIND pic.twitter.com/0N856oLZfL
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 27, 2022
आपको बता दें कि दूसरे वनडे मैच में टास बारिश की वजह से थोड़ा लेट हुआ था, लेकिन मैच समय पर शुरू हो गया और फिर 4.5 ओवर का खेल होने के बाद बारिश शुरू हो गई। इसके काफी देर के बाद बारिश रुकी और खेल को 29-29 ओवर का कर दिया गया था, लेकिन टीम इंडिया 12.5 ओवर ही खेल पाई थी कि बारिश फिर से शुरू हो गई और मैच को रद करना पड़ा। भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बनाए थे। इसमें कप्तान धवन 3 रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि शुभमन गिल 42 गेंदों प 45 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि सूर्यकुमार यादव तेज गति से रन बना रहे थे और 25 गेंदों पर उन्होंने 3 छक्के व 2 चौकों की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेली।