Virat Kohli के लिए खास है न्यूजीलैंड सीरीज, तोड़ सकते हैं सहवाग और रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
IND vs NZ ODI विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़कर हर किसी को प्रभावित किया। अब हर फैंस को उम्मीद है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 17 Jan 2023 02:53 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Virat Kohli, IND vs NZ ODI Series 2023। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़कर हर किसी को प्रभावित किया।
किंग कोहली से अब हर फैंस को उम्मीद है कि वो न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI Series 2023) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी तूफानी प्रदर्शन करते नजर आएंगे। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उन रिकॉर्ड के बारे में जो कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तोड़ सकते है।
Virat Kohli तोड़ सकते हैं रिकी पोटिंग और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड
दरअसल, न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI Series 2023) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian National Cricket Team) को 18 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) का रिकॉर्ड तोड़ सकते है।
बता दें कि कोहली का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी शानदार रहा है। किंग कोहली ने कीवियों के खिलाफ वनडे में पांच शतक जड़े हैं, वे ब्लैककैप्स के खिलाफ सर्वाधिक शतकों के रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब है।
वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों की लिस्ट
1. रिकी पोंटिंग- 6 शतक (51 मैच)2.वीरेंद्र सहवाग- 6 शतक (23 मैच)
3. सनथ जयसूर्या-5 शतक (47 मैच)4. विराट कोहली- 5 शतक (26 मैच)5. सचिन तेंदुलकर- 5 शतक (42 मैच)