Move to Jagran APP

IND vs NZ Semi Final: वानखेड़े में आया Shreyas Iyer का तूफान, टूटा 16 साल पुराना रिकॉर्ड; रोहित-द्रविड़ के खास क्लब में बनाई जगह

श्रेयस अय्यर सेमीफाइनल मुकाबले में शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए। अय्यर ने मैदान के चारों कोने में खुलकर शॉट्स लगाए और महज 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद अय्यर ने अपना विकराल रूप धारण किया और अगली 32 गेंदों पर पचास रन बना डाले। भारतीय बल्लेबाज ने अपना शतक 67 गेंदों पर पूरा किया।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Wed, 15 Nov 2023 06:27 PM (IST)
Hero Image
IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने ठोका महज 67 गेंदों पर शतक।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीShreyas Iyer Century IND vs NZ: वानखेड़े के मैदान पर विराट कोहली के ऐतिहासिक शतक के बावजूद श्रेयस अय्यर भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से महफिल लूटने में सफल रहे। वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में अय्यर ने न्यूजीलैंड के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाकर रख दी। अय्यर ने महज 67 गेंदों में टूर्नामेंट में लगातार दूसरी सेंचुरी ठोकी। इस शतक के साथ ही भारतीय बल्लेबाज ने 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी धराशायी कर डाला है।

अय्यर ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर सेमीफाइनल मुकाबले में शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए। अय्यर ने मैदान के चारों कोने में खुलकर शॉट्स लगाए और महज 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद अय्यर ने अपना विकराल रूप धारण किया और अगली 32 गेंदों पर पचास रन बना डाले। भारतीय बल्लेबाज ने अपना शतक 67 गेंदों पर पूरा किया।

अय्यर वनडे विश्व कप के नॉकआउट मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट का 16 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। गिलक्रिस्ट ने साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ 72 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की थी। यानी वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अब श्रेयस अय्यर के नाम हो गया है।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ Virat Kohli: घुटने के बल बैठे, सिर झुकाकर लिया Sachin Tendulkar का आशीर्वाद; ऐतिहासिक शतक का कुछ यूं मनाया विराट कोहली ने जश्न

रोहित-द्रविड़ के क्लब में हुई एंट्री

श्रेयस अय्यर ने इससे पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी शतक ठोका था। अय्यर वर्ल्ड कप में लगातार दो सेंचुरी लगाने वाले तीसरी भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। साल 1999 में यह कारनामा राहुल द्रविड़ ने करके दिखाया था।

वहीं, रोहित शर्मा ने 2019 में इंग्लैंड की धरती पर लगातार तीन सेंचुरी जमाई थी। अय्यर 70 गेंदों में 4 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाने के बाद 105 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 397 रन लगाए हैं।