Move to Jagran APP

IND vs NZ Semi Final: भारत-न्यूजीलैंड मैच में हुई रिकॉर्ड्स की बौछार, जमकर बरसे चौके-छक्के; वानखेड़े में छा गई रोहित की पलटन

वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रन से धूल चटाई। इस जीत के साथ ही रोहित की पलटन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले का टिकट भी कटा लिया है। वानखेड़े में खेले गए सेमीफाइनल में जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई और कई बड़े रिकॉर्ड बने।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Thu, 16 Nov 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड मैच में रिकॉर्ड्स की जमकर बरसात हुई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रन से धूल चटाई। इस जीत के साथ ही रोहित की पलटन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले का टिकट भी कटा लिया है। वानखेड़े में खेले गए सेमीफाइनल में जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई और कई बड़े रिकॉर्ड बने। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 397 रन लगाए, जिसके जवाब में कीवी टीम 327 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

मैच में लगे कुल 30 छक्के

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में कुल 30 छक्के लगे। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में इससे पहले कभी भी इस तरह से छक्कों की बारिश नहीं हुई है। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो विश्व कप में साल 2019 में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 33 छक्के लगे थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इसी विश्व कप मैच में 32 सिक्स लगे थे।

मैच में बने 724 रन

भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच में कुल मिलाकर 724 रन बने। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 397 रन लगाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 327 रन बनाकर ऑलआउट हुई। वर्ल्ड कप इतिहास का यह तीसरा सबसे हाई स्कोरिंग मैच है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में सबसे ज्यादा 771 रन बने थे।

यह भी पढ़ेंIND vs NZ Semi Final: Mohammed Shami ने रचा इतिहास, World Cup में पूरा किया विकेटों का अर्धशतक; Starc- Malinga का बड़ा रिकॉर्ड धराशायी

भारत ने बनाया जीत का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अपने विजय रथ को सेमीफाइनल में भी जारी रखा। टीम इंडिया की यह इस विश्व कप में लगातार 10वीं जीत है। एक विश्व कप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का टीम इंडिया ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2003 में खेले गए विश्व कप में भारत ने 9 मैचों में जीत दर्ज की थी। वर्ल्ड कप के एक सीजन में सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिन्होंने साल 2003 में 11 मैच जीते थे।