IND vs PAK Head to Head: अबकी 8वीं बार! क्या लाज बचा पाएगा पाकिस्तान? आंकड़ों में भारत का कोई सानी नहीं
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मैच की मेजबानी करेगा। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान 8वीं बार एक दूसरे से भिड़ेंगे। पिछले सात मैच में भारत ने ही बाजी मारी है। पाकिस्तान एक भी मैच जीत नहीं सका है। उसे हर बार हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान इस आंकड़े को बदलने को देखेगी।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 13 Oct 2023 07:00 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जब भी क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने होते हैं तो स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहता है। दोनों देशों के बीच क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता का एक लंबा इतिहास है। भारत-पाकिस्तान मैच में हमेशा दर्शकों को बीच जोश का माहौल रहता है। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा।
भारत और पाकिस्तान वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 134 बार भिड़ चुके हैं। इसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। उसने 73 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 56 जीते हैं। पांच वनडे मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। भारत ने अब तक घरेलू मैदान पर 11 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 17 मैच जीते हैं। भारतीय धरती पर भी पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 19 मैच जीते हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में 7 बार हुई है भिड़ंत
वनडे वर्ल्ड कप में दोनों प्रतिद्वंद्वी सात बार भिड़ चुके हैं। हालांकि, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ विश्व कप का एक भी मैच नहीं जीता है। दोनों के बीच सबसे रोमांचक मैच 2011 विश्व कप सेमीफाइनल का था, जहां भारत 29 रन से जीत दर्ज की थी। वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 89 रनों (DLS) से जीत हासिल की।यह भी पढ़ें- IND vs PAK: अहमदाबाद में क्रिकेट का बुखार, मरीज बन अस्पताल में भर्ती हो रहे फैंस; सुरक्षा चाक-चौबंद