IND vs PAK: T20 World Cup में पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ देते हैं Virat Kohli, रिकॉर्ड देख कांप जाएगी 'बाबर की सेना'
Virat Kohli performance टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 8 विकेट से मात दी थी। ऐसे में टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। दूसरी ओर अमेरिका के हाथों हारकर आ रही पाकिस्तान को अब विराट कोहली का डर भी सता रहा है। टी20 विश्व कप में विराट कोहली पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ देते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 20 विश्व कप 2024 का 2 जून से आगाज हो चुका। टूर्नामेंट में कई लो स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। गुरुवार को मेजबान अमेरिका ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को सुपर ओवर में मात दी। अब पाकिस्तान टीम अपने अगले मैच में भारतीय टीम से टकराएगी। 9 जून को यह महामुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के फैंस समेत दुनियाभर के कई क्रिकेट प्रेमियों को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।
पाकिस्तान को सता रहा विराट का डर
टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 8 विकेट से मात दी थी। ऐसे में टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। दूसरी ओर अमेरिका के हाथों हारकर आ रही पाकिस्तान को अब विराट कोहली का डर भी सता रहा है। टी20 विश्व कप में विराट कोहली पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ देते हैं। विराट के आंकड़े देखकर बाबर आजम की सेना को अभी से डर सताने लगा है। कोहली टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: कहानी Suryakumar Yadav के उस इंजीनियर दोस्त की... जिसने पाकिस्तान का बजाया बैंड, लिया 14 साल पुरानी हार का बदला
पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 5 मैच खेले हैं। इस दौरान 5 पारियों में उन्होंने 308.00 की औसत और 132.75 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले हैं। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 82 रन है। वह पाक टीम के विरुद्ध 5 में से 4 पारियों में नाबाद रहे हैं। उन्होंने 2012 टी20 विश्व कप में नाबाद 78, 2014 टी20 विश्व कप में नाबाद 36, 2016 टी20 विश्व कप में नाबाद 55, 2021 टी20 विश्व कप में 57 और 2022 टी20 विश्व कप में नाबाद 82 रन बनाए थे।
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन
विराट कोहली: 308 रनशाकिब अल हसन: 220 रन माइकल हसी: 168 रनशेन वॉटसन: 153 रन केविन पीटरसन: 131