Virat Kohli: विराट कोहली ने रोहित शर्मा का रिकार्ड तोड़ा, T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
Virat Kohli भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर खिसक गए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Mon, 24 Oct 2022 03:17 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। T20WC 2022: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में मेलबर्न में साबित किया कि उन्हें रन मशीन का खिताब क्यों दिया गया है। विराट कोहली इस मैच से पहले वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में नहीं उतरे थे और वार्म-अप मैच में वो आस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चल पाए थे। इसके बाद उनकी बल्लेबाजी फार्म को लेकर फिर से आशंका जताई जा रही थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने वाले कोहली ने इस बार भी टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई और भारत की जीत के नायक बने।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहलीपाकिस्तान के विरुद्ध विराट कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों पर 4 छक्के व 6 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 154.72 का रहा। 31 रन पर चार विकेट गिरने के बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 113 रन की शतकीय साझेदारी की जो पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी भी साबित हुई। पांड्या ने भी मैच में 40 रन का योगदान दिया और भारत को 4 विकेट से जीत मिली।
कोहली ने अपनी इस पारी के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिकार्ड तोड़ दिया और वो अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली के नाम पर अब कुल 3,794 रन दर्ज है जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा के नाम पर 3741 रन है। मार्टिन गप्टिल अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं और उन्होंने 3531 रन अब तक बनाए हैं जबकि 3231 रन से साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौथे स्थान पर हैं। T20Is में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-
3794 रन - विराट कोहली3741 रन - रोहित शर्मा3531 रन - मार्टिन गप्टिल3231 रन - बाबर आजम3119 रन - पाल स्टारलिंग
The best video on today's magic match lead by Virat Kohli. pic.twitter.com/z0Zxt7smw6
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 23, 2022