Move to Jagran APP

IND vs SA ODI: Arshdeep Singh ने ढाया कहर, साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर किया बड़ा कारनामा; तोड़ डाला जहीर खान का 13 साल पुराना रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आखिरी वनडे मैच (IND vs SA 3rd ODI) में 4 विकेट झटके और भारत को सीरीज जिताने में अहम रोल निभाया। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 50 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 45.5 ओवर में 218 रन बना सकी।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Fri, 22 Dec 2023 01:34 PM (IST)
Hero Image
Arshdeep Singh ने Zaheer Khan के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को किया धाराशायी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Arshdeep Singh Breaks Zaheer Khan Record: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में तीसरे वनडे में हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत ने साउथ अफ्रीका की धरती पर उसके खिलाफ ये दूसरी बार वनडे सीरीज जीती। इससे पहले टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में साल 2017-18 में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराया था।

पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए तीसरे वनडे मैच में संजू सैमसन के शतक के अलावा तिलक वर्मा के अर्धशतक ने टीम को मजबूती दी। इसके बाद गेंद से अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह चमके, जिन्होंने कुल 10 विकेट झटके। उन्हें सीरीज के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। इस दौरान अर्शदीप सिंह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने दिग्गज पेसर जहीर खान के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।

Arshdeep Singh ने Zaheer Khan के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को किया धाराशायी

दरअसल, अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आखिरी वनडे मैच (IND vs SA 3rd ODI) में 4 विकेट झटके और भारत को सीरीज जिताने में अहम रोल निभाया। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 50 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 45.5 ओवर में 218 रन बना सकी। अर्शदीप ने 9 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। सीरीज में उन्होंने दूसरी बार चार से ज्यादा विकेट लिए।

यह भी पढ़ें:Video: पार्ल में केशव महाराज के क्रीज पर आते ही गाना बजा 'राम सिया राम', केएल राहुल ने जो कहा, वो बातचीत हो गई वायरल

पहले वनडे मैच में अर्शदीप ने पांच विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद तीसरे वनडे में चार विकेट लिए। पूरी वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्शदीप ने 10 विकेट लिए और इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका में उनके खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

उन्होंने जहीर खान (Zaheer Khan) को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने साल 2010-11 में 5 मैचों की सीरीज में 9 विकेट लिए थे। अर्शदीप से आगे मुनाफ पटेल है, जिन्होंने साल 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें:IND vs SA ODI: KL Rahul ने बतौर कप्तान की Virat Kohli के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी, साउथ अफ्रीका से 2 साल पुराना हिसाब किया चुकता