Ind vs SA: भारत ने आस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी की, इस कैलेंडर वर्ष में जीते इतने मैच
Ind vs Aus शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने दिल्ली वनडे में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर आस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी कर ली। अब भारत एक मैच जीतकर इस रिकार्ड को तोड़ सकता है।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Wed, 12 Oct 2022 07:34 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs Aus: शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतकर ना सिर्फ सीरीज में जीत दर्ज की बल्कि आस्ट्रेलिया के एक वर्ल्ड रिकार्ड की भी बराबरी कर ली। दिल्ली वनडे में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को सिर्फ 99 रन पर आउट कर दिया और फिर जीत के लिए मिले लक्ष्य को 3 विकेट पर हासिल करते हुए मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर लिया।
भारत ने आस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी की
भारतीय टीम ने एस कैलेंडर वर्ष में अपना 38वां मैच इंटरनेशनल क्रिकेट में जीता और वो एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में आस्ट्रेलिया की बराबरी पर आ गई। आस्ट्रेलिया इससे पहले एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पहले नंबर पर थी और इस टीम ने ये कमाल साल 2003 में 38 मैच जीतते हुए किया था। अब साल 2022 में भारत ने 38 मैच जीतकर इस टीम की बराबरी कर ली साथ ही भारत के लिए आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ने का अब मौका है। भारत एक मैच और जीतते ही एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम-
38 मैच - 2003 में ऑस्ट्रेलिया38 मैच - 2022 में भारत37 मैच - 2017 में भारतआपको बता दें कि भारत को दिल्ली वनडे में जीत के लिए 100 रन का टारगेट मिला था और श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाते हुए भारतीय टीम को जीत दिला दी। इस मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने 8 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 49 रन की पारी खेली। वहीं इशान किशन 10 रन पर आउट हो गए जबकि श्रेयस अय्यर ने 23 गेंदों पर 2 छक्के व 3 चौकों की मदद से नाबाद 28 रन बनाए। संजू सैमसन भी 2 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत को जीत दिला दी।